पुत्र न होने से दुखी चार बेटियों के पिता ने की खुदकुशी 
खूंटी, 21 नवम्बर (हि.स.)। मुरहू थाना क्षेत्र के सिंघा दुलुवा में बुधवार देर रात चार बेटियों के एक पिता ने एक पेड़ पर फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली। मृतक कुंजला पंचायत की मुखिया सावित्री देवी का देवर था। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को
घटना स्थल की तस्वीर


खूंटी, 21 नवम्बर (हि.स.)। मुरहू थाना क्षेत्र के सिंघा दुलुवा में बुधवार देर रात चार बेटियों के एक पिता ने एक पेड़ पर फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली। मृतक कुंजला पंचायत की मुखिया सावित्री देवी का देवर था। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार सिंगराय मुंडा की चार बेटियां है। बेटा ना होने के कारण वह तनाव में रहता था। बताया गया कि बुधवार देर रात सिंगराय मुंडा(45) बिना किसी को बताए घर से निकला था। रात में उसे घर में नहीं पाकर परिजनों ने आसपास उसकी खोजबीन की, लेकिन कहीं उसका पता नहीं लगा। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने पेड़ पर फंदे से लटकता उसका शव देखा, जिसके बाद ग्रामीणों एवं पुलिस को घटना की जानकारी दी।

घटना की जानकारी मिलने पर मुरहू पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो भी मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे