कानपुर में एक लाख के सोयाबीन तेल के साथ दो चोर गिरफ्तार 
कानपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। अरौल थाने की पुलिस टीम लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए गुरुवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने दोनों के कब्जे से एक लाख का सोयाबीन तेल और एक ई रिक्शा एवं दो मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त पश
कानपुर में तेल चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपितों का छाया चित्र


कानपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। अरौल थाने की पुलिस टीम लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए गुरुवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने दोनों के कब्जे से एक लाख का सोयाबीन तेल और एक ई रिक्शा एवं दो मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में एक उन्नाव जनपद के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के बाली पुरवा गांव निवासी रवि निषाद और दूसरा कानपुर नगर के अरौल थाना क्षेत्र के शेषपुर धर्मशाला निवासी कमलबाबू हैं। दोनों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पहचान किया और मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से 20 कार्टून सोयाबीन तेल और दो मोबाइल फोन तथा एक ई रिक्शा बरामद किया। बरामद किए गए तेल की कीमत एक लाख रुपये है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल