Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 10वें दौर के पहले दिन 5 कोयला खदानों की नीलामी हुई। एनएलसी इंडिया लिमिटेड, एसीसी लिमिटेड और जेएसडब्ल्यू एनर्जी उत्कल लिमिटेड उन 5 कंपनियों में शामिल हैं, जिन्होंने वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के दसवें दौर के पहले दिन पांच खदानें हासिल की हैं।
कोयला मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के दसवें दौर में कुल नौ ब्लॉक बिक्री के लिए रखे गए हैं। इसमें पहले की नीलामी में पांच कोयला खदानों को नीलामी के लिए रखा गया था। इन 5 कोयला खदानों में से एक पूरी तरह से खोजी गई है जबकि चार आंशिक रूप से खोजी गई हैं।
मंत्रालय ने बताया कि एसीसी लिमिटेड ने मध्य प्रदेश में एक कोयला खदान हासिल की, जबकि एनएलसी इंडिया लिमिटेड और जेएसडब्ल्यू एनर्जी उत्कल लिमिटेड ने ओडिशा में एक-एक ब्लॉक जीता। इसके अलावा कोयला ब्लॉक जीतने वाली 2 अन्य कंपनियां माइनवेयर एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और श्रीजी नूरवी कोल माइनिंग एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड हैं।
कोयला मंत्रालय के मुताबिक इन पांच वाणिज्यिक कोयला खदानों के लिए कुल भूवैज्ञानिक भंडार 2,630.77 मिलियन टन है। वहीं, इन कोयला खदानों के लिए संचयी पीक रेटेड क्षमता (PRC) 12.00 MTPA है। इन पांच खदानों के चालू होने पर इनसे सालाना 1,106.91 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। इन खदानों में 1,800 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा और 16,224 लोगों को रोजगार मिलेगा।
गौरतलब है कि कोयला मंत्रालय ने 21 जून, 2024 को 10वें दौर के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर