भूकम्पीय सुरक्षा पर आधारित प्रतियोगिता में 62 अंक प्राप्त कर डीपीएस आगरा की टीम बनी विजेता
कानपुर,21 नवम्बर(हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर भूकम्पीय सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बीते सोलह वर्ष से एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित करता है। इस वर्ष की प्रतियोगिता में 62 अंक प्राप्त करके डीपीएस आगरा की टीम विजेता बनी। य
कानपुर आईआईटी में आयोजित भूकंप आधारित क्विज प्रतियोगिता में शामिल स्कूली छात्रों का छाया चित्र


कानपुर,21 नवम्बर(हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर भूकम्पीय सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बीते सोलह वर्ष से एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित करता है। इस वर्ष की प्रतियोगिता में 62 अंक प्राप्त करके डीपीएस आगरा की टीम विजेता बनी। यह जानकारी गुरुवार को आईआईटी कानपुर मीडिया संपर्क प्रमुख रुचा खेडेकर ने दी।

उन्होंने बताया कि नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर ऑफ अर्थक्वेक इंजीनियरिंग ने इस वर्ष की भूकंप युक्तियों पर अपनी वार्षिक इंटर—स्कूल क्विज प्रतियोगिता का पहला दौरा सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य स्कूल के छात्रों के बीच भूकम्पीय सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, जो राष्ट्र के भविष्य के निर्माता हैं, और भूकंप-प्रतिरोधी निर्मित वातावरण को बढ़ावा देंगे।

इस वर्ष की प्रतियोगिता में 62 अंक प्राप्त करके डीपीएस आगरा की टीम विजेता बनी। इस बीच, पं. दीन दयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय, सीलिंग हाउस स्कूल और केंद्रीय विद्यालय, आईआईटी कानपुर के बीच एक टाई हुई, प्रत्येक ने 49 अंक हासिल किए। इसके बाद, एक अतिरिक्त भाग्यशाली नंबर दौर का आयोजन किया गया, जिसके परिणामस्वरूप सीलिंग हाउस स्कूल 68 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि केंद्रीय विद्यालय, आईआईटी कानपुर ने 59 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि बीते 16 वर्ष से प्रत्येक वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। जो भूकंपीय सुरक्षा शिक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती से प्रदर्शित करता है। स्कूलों को प्रत्येक वर्ष मार्च में संपर्क किया जाता है, और इच्छुक स्कूलों को छात्रों के बीच वितरण के लिए भूकंप युक्तियों की प्रतियां मिलती हैं। इस इंटर-स्कूल क्विज प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर का आयोजन गाजियाबाद और ग्वालियर में भी किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल