Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मारपीट करके, 40 हजार नकद भी छीन लिए, तीन दिन बाद छोड़ा
हिसार, 21 नवंबर (हि.स.)। जिले के कस्बा बरवाला में महिला द्वारा एक व्यक्ति
को डेयरी दिखाने के बहाने घर बुलाने व फिर कई लोगों के साथ मिलकर बंधक बनाने का समाचार
है। आरोपियों ने उसके बैंक खाते से 7 लाख रुपए भी निकाल लिए और 41 हजार रुपए की नगदी
छीन ली। तीन दिन बाद उसे छोड़ा।
पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी जिले के पाडवान गांव निवासी प्रदीप ने गुरुवार
को बताया कि उन्होंने गांव किराड़ा में भैंस व गाय की दूध की डेयरी की हुई है। गत दिवस
सुबह उसके पास एक महिला का फोन आया, जिसे वह नहीं जानता था। महिला ने कहा कि वह भी
बरवाला में डेयरी चलाती है। इसके बाद प्रदीप ने कहा कि मैं बरवाला में डेयरी किराये
पर देख रहा हूं। इस पर महिला बोली आपको देख कर बता देंगे। फिर मैं बरवाला काम से गया
था तो 15 नवम्बर को महिला का फोन आया और बोली आप हमारे घर आ जाओ और अपने घर का पता
दे दिया। इसे बाद प्रदीप महिला के घर पहुंच गया। शिकायत के अनुसार जब वह वहां पहुंचा तो बरवाला निवासी लड़का अमित व एक औरत
आई। उन्होंने उसे को रोक लिया। इसके बाद एक आदमी लीलाराम व एक अन्य महिला आई और उसके
साथ मारपीट करते हुए गाड़ी की चाबी लेकर गाड़ी से 41 हजार 800 रुपए की नगदी, बैंक की
चैक बुक व अन्य कागज निकाल लिए तथा उसे बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने तीन दिन
बाद उसे छोड़ा। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर