भाजपा उपचुनाव में राज्य की सातों सीटें जीतने जा रही है— ऊर्जा मंत्री नागर
अजमेर, 21 नवम्बर(हि.स)। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान उप चुनाव में सातों सीटों पर जीत दर्ज कराने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने अपने अंतरिम बजट जारी करने के साथ ही राज्य की जनता का विश्वास जीत लिया था।
भाजपा उपचुनाव में राज्य की सातों सीटे जीतने जा रही है— ऊर्जा मंत्री नागर


अजमेर, 21 नवम्बर(हि.स)। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान उप चुनाव में सातों सीटों पर जीत दर्ज कराने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने अपने अंतरिम बजट जारी करने के साथ ही राज्य की जनता का विश्वास जीत लिया था। नागर ने कहा कि कांग्रेस वर्तमान में राजस्थान में भाजपा के मुकाबले कहीं नहीं है। राज्य सरकार के कामकाज और कार्यकर्ताओं की मेहनत के आधार पर जनता सरकार के प्रति विश्वास दर्शा रही है। राज्य सरकार सभी के साथ और प्रयास से राज्य का विकास कर रही है।

ऊर्जा मंत्री गुरुवार को अजमेर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वे विभागीय समीक्षा के लिए सभी जिलों में जा रहे हैं इस सिलसिले में अजमेर आने का भी मौका मिला है। उन्होंने बताया कि वे यहां विद्युत विभाग में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे और जहां विद्युत तंत्र में सुधार की गुंजाईश है उसे सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा कर उसे दुरुस्त करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। नागर ने कहा कि अजमेर आने पर ज्ञात हुआ कि यहां जिला स्तर की बैठक भी है यहां भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात का मौका मिला। अजमेर में टाटा पावर की सेवाओं की समीक्षा की जाएगी यदि किसी तरह की कोई कमी पाई जाती है तो कंपनी के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक मोतीलाल मीणा भी उपस्थित थे। ऊर्जा मंत्री के आगमन पर जिला भाजपाध्यक्ष रमेश सोनी, विधायक अनिता भदेल, पूर्व यूआईटी चेयरमैन धर्मेश जैन, पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष