Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 21 नवम्बर (हि.स.)। रोटरी क्लब और झूंसी स्थित डॉ. प्रीति हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार सर्वाइकल कैंसर के समग्र इलाज हेतु निःशुल्क कैम्प का आयोजन हुआ। इसके तहत प्रीति हॉस्पिटल में 150 बच्चियों का और आशुतोष मेमोरियल स्कूल में 117 बच्चियों का वैक्सीनेशन किया गया।
महापौर गणेश केसरवानी ने कैम्प का उद्घाटन करने के उपरान्त इस मुहिम के लिए रोटरी क्लब, डॉ. प्रीति हॉस्पिटल और आशुतोष मेमोरियल स्कूल की तारीफ़ करते हुए कहा कि ऐसे जनहित से जुड़े काम हमारी सामाजिक ज़िम्मेदारी है। समाज सेवा से जुड़े कार्यों में सभी को आगे आना चाहिए।
गुरूवार को सम्पन्न हुए टीकाकरण अभियान में 9 साल से 18 साल की 267 बच्चियों का निःशुल्क वैक्सीनेशन किया गया। डॉ. संगीता लोढ़ा, महाराष्ट्र रोटरी डिस्ट्रिक्ट की मौजूदगी में बच्चियों का वैक्सीनेशन कराया गया। इस मौके पर डिट्रिक्ट गवर्नर पारितोष बजाज और पंकज जैन भी मौजूद रहे।
डॉ प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि इस अभियान के तहत अलगे चरण में जिन लोगों के अंदर सर्वाइकल कैंसर के लक्षण हैं या ऐसी महिलाएं जिनको यह जानकारी नहीं है कि उनके अंदर जो लक्षण हैं वो सर्वाइकल कैंसर के हैं, उनको जागरूक करने के साथ-साथ उनके लिए 22 से 30 नवम्बर तक निःशुल्क एचपीवी ब्लड टेस्ट किया जाएगा, इस जांच की कीमत लगभग 1350 रूपए है। यह जांच पैथकाइंड लैब द्वारा निःशुल्क किया जायेगा।
उन्होंने आगे बताया कि अगले चरण में 1 से 7 दिसम्बर तक स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रीति त्रिपाठी द्वारा सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए निःशुल्क कॉलपोस्कोपी टेस्ट किया जाएगा, इस टेस्ट की कीमत 2000 रूपए है। इसके उपरान्त अगले चरण में 8 से 15 दिसम्बर तक एम्स के विशेषज्ञ डॉ.राहुल गुप्ता, ऑन्कोलॉजिस्ट और डॉ. प्रीति त्रिपाठी के संयुक्त प्रयास से जिन महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के लक्षण पाए जाएंगे उनके इलाज के लिए क्रायो सर्जरी की जाएगी।
रोटेरियन डॉ अमित त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज में पहली बार सर्वाइकल कैंसर से बचाव, जांच और इलाज का सम्पूर्ण ड्राइव रोटरी प्रयागराज और डॉ. प्रीति हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से शुरू किया जा रहा है। यह इतना गम्भीर इसलिए है क्योंकि हर महीने 75 लाख से अधिक महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हो रही हैं। दुनिया भर में सर्वाइकल कैंसर के ज़्यादातर मामलों में भारत भी कहीं आगे है। 9 से 18 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगाने से इससे बचाव किया जा सकता है। क्योंकि यह कैंसर शरीर में एचपीवी वायरस के सम्पर्क में आने के 20 साल बाद कैंसर का रूप लेता है। उन्होंने बताया कि आशुतोष मेमोरियल स्कूल के निदेशक डॉ.गिरीश पांडेय ने इस अभियान के तहत कई वंचित वर्ग के स्कूलों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया है। मौके पर मौजूद अतिथियों को रोटेरियन पिंकी मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र