Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 20 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों में परीक्षा फार्म में आ रही समस्याओं को लेकर 20 नवंबर को प्राचार्य वीके पाठक को पंडित रविवि के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
नगर मंत्री हितेश धृतलहरे, जागृति गायकवाड़, राजा शर्मा, नंदिनी, काजल, प्रिया, मुस्कान साहू ने बताया कि आदेशानुसार यूनिवर्सिटी में परीक्षा फार्म भरने की तारीख 20 नवंबर से है। विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा फार्म की सभी जानकारियों को दिया गया पर ऐसे बहुत से विद्यार्थियों का फार्म भरते समय फोटो और हस्ताक्षर क आप्शन ही नहीं आ रहा है, जिससे विद्यार्थियों को फार्म भरने में समस्या हो रही है। इसके साथ यूनिवर्सिटी द्वारा फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 नवंबर है जिस कारण विद्यार्थियों को विलंब शुल्क देना होगा। अतः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस समस्या का शीघ्र अति शीघ्र समाधान चाहती है। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए। इससे सभी छात्र - छात्राओं को परीक्षा फॉर्म की त्रुटि सुधारने के लिए आवश्यक समय मिल सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा