बुंदेलखंड की जमी पर मूंगफली की बंपर पैदावार से किसानों के चेहरे खिले
कई गुना मुनाफा होने से खेती का लगातार बढ़ रहा ग्राफ हमीरपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। बुंदेलखंड की धरती पर इस बार मूंगफली की बंपर पैदावार होने से किसानों में बड़ी खुशी देखी जा रही है। मूंगफली की उपज से किसानों को $बड़ा मुनाफा मिलने के कारण अब इसकी खेती का ग्
बुंदेलखंड की जमी पर मूंगफली की बंपर पैदावार से किसानों के चेहरे खिले


कई गुना मुनाफा होने से खेती का लगातार बढ़ रहा ग्राफ

हमीरपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। बुंदेलखंड की धरती पर इस बार मूंगफली की बंपर पैदावार होने से किसानों में बड़ी खुशी देखी जा रही है। मूंगफली की उपज से किसानों को $बड़ा मुनाफा मिलने के कारण अब इसकी खेती का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में मूंगफली की खेती करने वाले किसानों की तकदीर भी बदल रही है।

बुंदेलखंड के चित्रकूट धाम मंडल में इस बार मूंगफली की बंपर पैदावार से किसानों में बड़ी खुशी देखी जा रही है। परम्परागत खेती के साथ किसान मूंगफली की खेती से अपनी तकदीर ही बदल रहे है। बुंदेलखंड की मूंगफली की भी उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों में भी बड़ी डिमांड होने के कारणपिछले साल की तुलना में इस साल डेढ़ गुना हेक्टेयर एरिया में मुंगफली का उत्पादन होने से किसान गदगद है। मूंगफली की खेती करने वाले चन्द्रपाल राजपूत, ऋषि शुक्ला व राजेन्द्र सिंह समेत तमाम किसानों ने बताया कि यहां की मूंगफली ऊपर से क्रीम कलर में होती है। लेकिन खाने में ये बड़ी ही टेस्टी होती है। इसीलिए इसकी डिमांड महानगरों में ज्यादा है। आयुर्वेद चिकित्सक डाँ.दिलीप त्रिपाठी ने बताया कि मूंगफली सेहत के लिए बड़ी ही मुफीद होती है। इसके खाने से सदियोों में ठंड का अहसास कम होता है। कृषिवैज्ञानिक डाँ.एसपी सोनकर का कहना है कि मूंगफली में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन ई, आयरन और जिंक प्रचुर मात्रा में होती है। इसके सेवन से कुपोषण जैसी बीमारी से बच्चे महफूज रहते है।

बुंदेलखंड की जमी पर अब लगातार मूंगफली की खेती का बढ़ रहा ग्राफ

बुंदेलखंड में इस बार तेरह हजार आठ सौ चालीस हेक्टेयर एरिया में मूंगफली की पैदावार हुई है। उपनिदेशक कृषिहरीशंकर भार्गव ने बताया कि बुंदेलखंड के महोबा में ग्यारह हजार आठ सौ बानवें हेक्टेयर क्षेत्रफल में मूंगफली का उत्पादन इस बार हुआ है। जबकि बांदा में एक हजार पचहत्तर हेक्टेयर व हमीरपुर जिले में आठ सौ बहत्तर हेक्टेयर में मूंगफली की उपज हुई है। बताया कि पिछले साल बुंदेलखंड के चित्रकूट धाम मंडल में नौ हजार छह सौ सत्रह हेक्टेयर में ही इसकी पैदावार हुई थी।

हजारों किसानों ने कम लागत में मूंगफली की खेती कर बदली अपनी तकदीर

हमीरपुर के उपनिदेशक कृषिहरीशंकर भार्गव ने बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र की जमी में मूंगफली की खेती से किसानों की किस्मत बदल रही है। इसकी फसल कीट और रोगों से पूरी तरह से महफूज रहती है। कम लागत में मूंगफली की खेती से कई गुना मुनाफा मिलने से हर साल इसकी खेती का रकबा बढ़ रहा है। बताया कि पिछले साल नौ हजार से अधिक हेक्टेयर क्षेत्रफल में मूंगफली की खेती किसानों ने की थी जबकि इस साल साढ़े तेरह हजार से अधिक एरिया में मूंगफली की पैदावार हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा