लो अब आ गई सर्दी, लोगों ने निकाले गर्म लबादे
जयपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। जयपुर। प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। सर्दी से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिया है। सुबह-शाम लोग गर्म कपड़ों में नजर आने लगे है। प्रदेश में पांच शहरों का रात का पारा 10 से नीचे पहुंच गया। वहीं 10 शहरों
मौसम


जयपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। जयपुर। प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। सर्दी से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिया है। सुबह-शाम लोग गर्म कपड़ों में नजर आने लगे है। प्रदेश में पांच शहरों का रात का पारा 10 से नीचे पहुंच गया। वहीं 10 शहरों का रात का पारा 11 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। सुबह-शाम लोग सर्दी में ठिठुरते नजर आ रहे है। लगातार दूसरे दिन माउंट आबू का रात का पारा एक डिग्री दर्ज किया गया। पश्चिम राजस्थान के कई शहरों में सुबह घना कोहरा नजर आया। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। फतेहपुर का 7.5, सिरोही का 7.7, सीकर का 8 और चूरू का 9.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, पिलानी, डबोक, अंता बारां, संगरिया, जालोर और करौली का रात का पारा 11 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी समय में पारे में और गिरावट आने की संभावन व्यक्त की है। 31.9 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 16.2 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही।

जयपुर में और बढ़ी सर्दी

जयपुर में सर्दी में और इजाफा देखने को मिला है। जयपुर के पारे में गिरावट आई है। सुबह के समय जयपुर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में हल्का कोहरा नजर आने लगा है। जयपुर का अधिकतम तापमान 26.8 और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर के दिन और रात के पारे में 0.2 डिग्री की गिरावट आई है। जयपुर में दिनभर हल्की हवाएं चली। लोगों को अब सुबह की धूप सुहाने लगी है। दिन में भी धूप की तपिश में काफी कमी आ गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश