मप्र मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने लेक व्यू अशोका ओपन थियेटर में देखी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 
सच्चाई को दबाकर लोकतंत्र को अपमानित करने का षड्यंत्र रचा गया था : डॉ. मोहन यादव फिल्म के कलाकारों ने मुम्बई के बाद मध्यप्रदेश को बताया फिल्म जगत का प्रमुख केंद्र भोपाल, 20 नवंबर (हि.स.)। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म में 22 साल पुरानी घटना की सच्चाई
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मप्र के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव


पत्रकारों से बातचीत करते हुए मप्र भाजपा अध्‍यक्ष वीडी शर्मा


-	फिल्‍म देखते मुख्यमंत्री एवं अन्‍य जनप्रतिनिधि


सच्चाई को दबाकर लोकतंत्र को अपमानित करने का षड्यंत्र रचा गया था : डॉ. मोहन यादव

फिल्म के कलाकारों ने मुम्बई के बाद मध्यप्रदेश को बताया फिल्म जगत का प्रमुख केंद्र

भोपाल, 20 नवंबर (हि.स.)। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म में 22 साल पुरानी घटना की सच्चाई जनता के सामने लाने का कार्य किया गया है। पुरानी घटना की सच्चाई को दबाकर कारसेवकों के बलिदान को गलत रूप में बताकर देश-दुनिया में हमारे लोकतंत्र को अपमानित करने का कार्य किया गया था। इस फिल्म के माध्यम से घटना की सच्चाई को जनता के सामने प्रस्तुत करने का काम किया गया है। यह इतिहास के काले अध्याय को सामने लाती है। यह फिल्म वर्ष 2002 में गुजरात के गोधरा में हुई घटना की सत्यता को सामने लेकर आई है। फिल्म वास्तविक तथ्यों पर फिल्माई गई है। फिल्म, उन 59 कारसेवकों के बलिदान की जानकारी देती है जिसे उस दौर में गलत बताया गया था। उक्‍त बातें मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारियों के साथ लेक व्यू अशोका होटल के ओपन थियेटर में फिल्म ‘‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने के पूर्व पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं।

प्रदेश सरकार की नीतियां भी फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने वाली हैं

मुख्‍यमंत्री यादव ने कहा कि फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के निर्माता साधुवाद के पात्र हैं जिन्होंने इस फिल्म का निर्माण कर आज की पीढ़ी को 22 वर्ष पुरानी घटना की सच्चाई बताने का कार्य किया । उन्‍होंने कहा, जब यह फिल्म की जानकारी मिली तो मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने काल के प्रवाह में वर्षों पुरानी घटना की सच्चाई जनता तक पहुंचे, इसके लिए फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया। उन्‍होंने कहा प्रदेश में फिल्मांकन की दृष्टि से अनेक महत्वपूर्ण स्थान हैं। प्रदेश सरकार की नीतियां भी फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने वाली हैं। मध्यप्रदेश में फिल्मों की शूटिंग के लिए बड़ी संख्या में डेस्टिनेशन हैं। प्रदेश सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। मालवा, महाकौशल, वन, खनिज, हेरिटेज स्थान फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतर लोकेशन हैं। मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा दे रही है। मध्यप्रदेश नदियों का मायका है। मध्यप्रदेश सरकार ने अपनी टूरिज्म पॉलिसी के माध्यम से फिल्म इंडस्ट्री को लगातार प्रोत्साहन देने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान पत्रकार वार्ता में फिल्म के कलाकार विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, प्रोड्यूसर अंशुल मोहन भी उपस्थित रहे।

समाज के लोग वास्तविकता जानने के लिए ‘‘द साबरमती रिपोर्ट‘‘ फिल्म देखें - विष्णुदत्त शर्मा

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भी मीडिया से बातचीत की। उन्‍होंने कहा कि ‘‘द साबरमती रिपोर्ट‘‘ फिल्म में वर्षों पुरानी घटना की सच्चाई को जनता के सामने लाने का कार्य किया है। मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की ओर से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। हमने एक प्रयास किया है कि हमारे सभी सांसद और सभी विधायक अपनी ओर से ‘‘द साबरमती रिपोर्ट‘‘ फिल्म को अपने संसदीय व विधानसभा क्षेत्र में जनता को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। इस फिल्म ने देश में झूठ की राजनीति करने वालों का परसेप्शन को तोड़ने का कार्य किया है। मैं समाज से भी अपील करता हूं कि इस फिल्म को देंखें, क्योंकि यह फिल्म उस सच्चाई को जनता के सामने ला रही है, जिससे वर्षों तक देश की जनता को गुमराह करते रहे हैं।

फिल्म ने झूठ की राजनीति करने वालों के परसेप्शन को तोड़ने का कार्य किया

इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा का कहना यह भी रहा कि फिल्म को इसलिए भी जनता को देखना चाहिए कि देश के अंदर झूठ की राजनीति करने वालों ने किस प्रकार से झूठ का परसेप्शन बनाया था। इस फिल्म ने झूठ की राजनीति करने वालों के परसेप्शन को तोड़ने का कार्य किया है। मैं इस फिल्म के सभी कलाकारों का भी आभार व्यक्त करता हूं कि फिल्मांकन के जरिए उस घटना की सच्चाई को जनता के सामने लाने का कार्य किया है। वहीं, फिल्म के निर्माता अंशुल मोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फिल्म को समर्थन दिया है। इसके लिए फिल्म की पूरी यूनिट उनकी आभारी हैं। फिल्म के नायक विक्रांत मैसी का कहना रहा कि आने वाली पीढ़ी को इतिहास की जानकारी होना चाहिए। 22 साल पहले घटी इस घटना पर इतनी गंभीरता से किसी ने आज तक बात नहीं की। 59 लोगों के साथ आखिर उस दिन हुआ क्‍या था, यह कहानी लोगों के सामने लाना जरूरी लगा। मेरे घर में बच्‍चे हैं, उन्‍हें इस बारे में आज भी कुछ नहीं पता, बहुत भ्रम है, इसलिए इस भ्रम को नष्‍ट करना जरूरी है।

कलाकार मैसी ने कहा कि मध्‍य प्रदेश मेरा पंसदीदा राज्‍य है । मुंबई के बाद सबसे ज्‍यादा शूटिंग यदि आज कहीं हो रही हैं तो वह प्रदेश मप्र प्रदेश ही है। मैंने अपनी फिल्‍म ट्वेल्‍थ फेल की शुरूआत भी यही से की थी, कई वेबसीरीज यहां बनी हैं और बन रही हैं। यहां मुझे हमेशा घर जैसा वातावरण मिला है। सुश्री एकता कपूर ने इतिहास के महत्वपूर्ण अध्याय को सामने लाने का कार्य किया है। वहीं फिल्म की नायिका सुश्री राशि खन्ना का कहना था कि मध्यप्रदेश में भोपाल, खजुराहो, पचमढ़ी और कई अन्य महत्वपूर्ण स्थान हैं जो हमेशा लोगों को यहां आने के लिए आकर्ष‍ित करते हैं। मध्यप्रदेश फिल्म निर्माण का महत्वपूर्ण केंद्र बन रहा है। मुम्बई के बाद मध्यप्रदेश का फिल्म जगत में अहम स्थान बन रहा है। भोपाल पहली बार आना हुआ है, बहुत साफ और स्‍वच्‍छ शहर के साथ यह हराभरा शहर है, इसकी स्‍वच्‍छता देखकर बहुत खुशी हो रही है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. मयंक चतुर्वेदी