कोटवार परिवार के हक काे लेकर कलेक्टर से मिला कोटवार संघ
धमतरी, 20 नवंबर (हि.स.)। जिला कोटवार संघ ने 20 नवंबर को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कोटवारो के हक के बारे में अपनी बात रखी। अपर कलेक्टर जीआर मरकाम से कोटवार संघ ने कहा कि कोटवारों के हक पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है जो कि अनुचित है। इसके अलावा अन्य समस्य
कलेक्ट्रेट के सामने खड़े हुए कोटवार संघ के सदस्यगण।


धमतरी, 20 नवंबर (हि.स.)। जिला कोटवार संघ ने 20 नवंबर को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कोटवारो के हक के बारे में अपनी बात रखी। अपर कलेक्टर जीआर मरकाम से कोटवार संघ ने कहा कि कोटवारों के हक पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है जो कि अनुचित है। इसके अलावा अन्य समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया गया।

संघ के कानूनी सलाहकार सह मार्गदर्शक रुकेश नगारची, सुरेश मानिकपुरी, जिलाध्यक्ष कोटवार संघ धमतरी, मेघनाथ महार, अशोक नगारची, मेहतरू राम, जीवधन नगारची व जिला कोटवार संघ के अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि कुरुद तहसील कार्यालय भखारा स्थित ग्राम गुजरा के पीढ़ी दर पीढ़ी कोटवारी कार्य करते चला आ रहे वंशज के विरुद्ध अन्य व्यक्ति द्वारा कोटवार पद के लिए आवेदन प्रस्तुत कर किया गया है।

अवैधानिक रूप से नियुक्ति प्राप्त करने के विरुद्ध में पूर्व कोटवार की विधवा द्वारा अपील उप संभागायुक्त न्यायालय रायपुर के समक्ष अपील प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाने पर प्रकरण प्रक्रियाघिन होने की जानकारी तहसीलदार भखारा को होने व सेवा भूमि पर फसल लगी होने पर भी फसल न काटने का आदेश होने से कोटवार परिवार आर्थिक मानसिक रूप से पीड़ित है। इसी तरह से कुरुद तहसील अंतर्गत ग्राम भालुझूलन के ग्रामवासियों द्वारा कोटवार के सेवा भूमि पर अनाधिकृत रूप से भूमि की मांग किए जाने साथ ही ग्राम कोटवार अशोक कुमार नगारची को ग्राम से बहिष्कृत किया गया है। कोटवार के भूमि पर लगी फसल पर कार्य करने मजदूरों को मनाही किया जाना अनुचित है। इसी तरह से अन्य समस्या का सामना कोटवारों का करना पड़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा