सरकार समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर रही कार्य : बी एल वर्मा 
शिविर कार्यक्रम में 757 दिव्यांग जनों को को बांटे गए लगभग एक करोड़ 80 लाख राशि के सहायक उपकरण 
फ़ोटो


बाराबंकी 20 नवंबर (हि.स.)। जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित चयनित दिव्यांगजन लाभार्थियों को निःशुल्क सहायक उपकरणों के वितरण हेतु आयोजित उपकरण वितरण शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा व यूपी सरकार के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक कुर्सी साकेंद्र प्रताप वर्मा, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत विधायक, एमएलसी अंगद सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा अरविन्द कुमार मौर्य, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मौजूद रहे।

जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुक्ष, अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि वितरित हो रहे सहायक उपकरणों के माध्यम से सभी लाभार्थियों को स्वावलम्बी व सशक्त करने के उद्देश्य को पूरा किया जा सकेगा और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अर्जुन पोर्टल के माध्यम से अब दिव्यांगजन सहायक उपकरणों के लिए सुगमतापूर्वक ऑनलाइन मोड के द्वारा आवेदन कर सकते है।जिससे उपकरण वितरण में पारदर्शिता लाने में एवं दिव्यांगजनों को वांछित उपकरण प्राप्त करने में सुविधा हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे मंत्रालय द्वारा देश भर मे 'प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र' की भी शुरुआत की गई है और जिनका विस्तार तेजी से किया जा रहा है। इन केंद्रों के माध्यम से भी हमारे वरिष्ठ नागरिक 'राष्ट्रीय वयोश्री योजना' और हमारे दिव्यांगजन भारत सरकार की योजना एडिप का लाभ प्राप्त कर सकते है। 'उन्होंने कहा कि एडिप योजनान्तगर्त वर्ष 2014-15 से अब तक 17 हजार से भी शिविर लगाए गए हैं तथा लगभग 30 लाख दिव्यांगजनों को लगभग 2211 करोड़ की राशि के सहायक उपकरण दिए गए हैं। इस प्रयास में 10 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाये गए हैं।

उत्तर प्रदेश में 2486 कैम्प आयोजित कर लगभग 6 लाख लाभार्थियों को लगभग 457 करोड़ की राशि के उपकरणों का वितरण किया गया।वही राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा दिव्यांग जनों में किसी भी प्रकार से प्रतिभा की कमी नहीं है। सरकार समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि हमारे दिव्यांग साथियों के समग्र विकास के लिए भी हमारी सरकार ने कई अप्रत्याशित पहल की है। इन सभी पहलों के पीछे हमारा यह लक्ष्य केवल इनका संरक्षण नहीं अपितु इनका सशक्तिकरण भी जिससे यह स्वयं आत्मनिर्भर बनें एवं समाज में अपना उचित स्थान पा सकें। इसीलिए हमारी सरकार, दिव्यांग बंधुओं के शैक्षणिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है जिससे उनके कौशल का विकास हो एवं वह स्वावलंबी बन सकें। कार्यक्रम में सभी ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारी समेत भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी