Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जिलाधिकारी,सीएमओ सहित पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे और बच्चों का हाल जाना
वाराणसी,20 नवम्बर (हि.स.)। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ रिंगरोड पर पंचक्रोशी चौराहे के समीप तेज रफ्तार स्कूली बस बुधवार शाम अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में बस में सवार स्कूली बच्चे घायल हो गए। उनकी चीख पुकार सुन कर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और बस के शीशे को तोड़ कर सभी बच्चों को बाहर निकाला। सूचना पाते ही जिलाधिकारी एस राजलिंगम,सीएमओ,एडीसीपी सरवणन टी. और एसीपी कैंट विदुष सक्सेना और अन्य पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। जहां दो बच्चों को छोड़ कर बाकी को मामूली चोटें आई। सूचना पाकर बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। घटना के बाद स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य भी अस्पताल पुहंच गए।
कपसेठी थाना क्षेत्र के जीवरामपुर गोराई स्थित पीपीएस काशी विद्यालय के छात्रों को स्कूल प्रबंधन सारनाथ घुमाने ले गया था। लौटत समय शाम लगभग सात बजे बस गोराई लौट रही थी। बस जैसे ही रिंगरोड के रास्ते कपसेठी के लिए निकली हरहुआ पंचक्रोशी चौराहे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई । हादसे से बस में सवार बच्चों और शिक्षकों में चीख पुकार मच गई। कई बच्चे एक दूसरे के ऊपर पर गिर पड़े तो कुछ बच्चों का सिर शीशे और लोहे के एंगल से टकरा गया। राहगीरों ने बस का शीशा तोड़ कर बच्चों और शिक्षकों को निकाला। सभी बच्चों को निकट के अस्पताल लाया गया। हादसे की जानकारी पर एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी और कैंट एसीपी विदुष कुमार अस्पताल पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों से समन्वय बनाया। वहीं स्कूल के प्रबंधक को भी मौके पर बुलाया, साथ ही सभी बच्चों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने की बात कही। तब तक जिलाधिकारी एस राजलिंगम और मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी डॉक्टरों के साथ अस्पताल पहुंचे। डीएम ने बच्चों से उनकी कुशलक्षेम पूछी और उनके चोट को देखने के बाद चिकित्सकों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया। दुर्घटना में कुछ बच्चों को मामूली चोट आई। जिन्हें तत्काल उपचार कर उन्हें घर जाने दिया गया। कक्षा तीन के छात्र कृष्ण गुप्ता को पंडित दीनदयाल अस्पताल रेफर किया गया, वह भी अस्पताल में पूरी तरह स्वस्थ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी