Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शाहरुख खान इस समय सफलता के शिखर पर हैं। साल 2023 उनके लिए बेहद खास रहा है अब वह आने वाली फिल्मों की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच 4 सालों में शाहरुख स्क्रीन से गायब रहे। उनकी पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप रही थीं। साथ ही निजी जिंदगी में भी काफी कुछ हुआ। अब हाल ही में शाहरुख ने कमेंट किया है कि उन्हें असफलता का सामना कैसे करना पड़ता है।
दुबई में ग्लोबल फ्रेट समिट में शाहरुख खान ने खुलासा किया, असफलता पर उन्होंने कहा, जब मैं असफल होता हूं तो मुझे बुरा लगता है। मैं बाथरूम जाता हूं और बहुत रोता हूं। लेकिन मैं इसे किसी को नहीं दिखाता। आप कुछ समय तक खुद पर तरस खा सकते हैं और फिर आपको यह मानना होगा कि दुनिया आपके खिलाफ नहीं है। अगर आपकी फिल्म ने वैसा प्रदर्शन नहीं किया जैसा आपने सोचा था तो यह आपकी वजह से या किसी साजिश के कारण नहीं है। आपको यह मानना होगा कि आपने इसे बुरी तरह से बनाया है। फिर आपको आगे बढ़ना होगा।
जीवन में मुश्किलें और असफलताएँ आती हैं, लेकिन यही क्षण हमें सिखाते हैं कि हमें निराशा से बाहर निकलकर आगे बढ़ना चाहिए। शाहरुख़ का यह कहना है कि किसी भी मुश्किल समय में, हमें खुद को संभालते हुए आगे बढ़ने की आवश्यकता है, क्योंकि दुनिया केवल हमारे खिलाफ नहीं होती। जीवन का एक हिस्सा यह है कि चीज़ें सही नहीं होतीं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम जीवन को दोषी ठहराएं या हार मान लें। हमें उन कठिनाइयों से सीखते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे