Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 15 नवंबर (हि.स.)। तीर्थनगरी हरिद्वार में शुक्रवार प्रातःकाल से शुरू हुआ कार्तिक पूर्णिमा का स्नान-दान 16 नवंबर शनिवार प्रातः काल तक जारी रहेगा क्योंकि कार्तिक पूर्णिमा शनिवार तड़के तक है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर शुक्रवार काे लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ हरिद्वार में उमड़ी। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद दान-पुण्य कर मोक्ष की कामना की।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के अनुसार शुक्रवार काे कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर शाम की आरती (छह बजे) तक 25 लाख श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी एवं विभिन्न घाटों पर स्नान कर अपने-अपने गंतव्यों को प्रस्थान किया। हालांकि कार्तिक पूर्णिमा शनिवार प्रातः काल तक है। ऐसे में श्रद्धालुओं का हरिद्वार आगमन जारी है। अनुमान है कि भीड़ का दबाव अभी धर्मनगरी पर बना रहेगा।
वैसे भी वीकेंड पर हरिद्वार में तीर्थयात्रियों व पर्यटकों की भारी चहल-पहल रहती है। कल शनिवार है और फिर रविवार का अवकाश है। ऐसे में भारी भीड़ के कारण शहर के होटल धर्मशालाएं फुल हैं। पार्किंग भी खचाखच भरी हुई है। शहर के अलावा हरिद्वार से जुड़े सभी राजमार्गों पर बार-बार जाम के कारण यातायात बाधित हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला