Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 14 नवम्बर (हि.स.)। शहर के रातानाडा स्थित वाल्मिकी बस्ती में गत 6 नवंबर को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। हत्या की वजह पता नहीं चली मगर आशंका है कि दोनों के बीच रात को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। वक्त घटना बच्चें बाहर गए थे। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया। उसे पुलिस ने घटना के आज नौवें दिन गिरफ्तार कर लिया। जिससे रातानाडा पुलिस पूछताछ में जुटी है। वह पुलिस लाइन के आस पास घूमता देखा गया तो लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया गया। वह हत्या कर हरिद्वार भाग गया था।
थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि रातानाडा वाल्मिकी बस्ती पंजाब नेशनल बैंक के सामने रहने वाले अजय बारासा उर्फ बबलू ने गत 6 नवंबर को अपनी पत्नी पूजा की सिर पर वारकर हत्या कर दी। हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पंहुची मौके पर पहुंची थी। बाद में एफएसल टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
बताया गया कि अजय नगर निगम में काम करता है और उसकी पत्नी से अक्सर छोटी मोटी बातों को लेकर विवाद होता था। वक्त वारदात अजय के बेटे अपनी मौसी के घर गए हुए थे। सुबह घर पहुंचे तब को पूजा को पलंग के पास फर्श पर निढाल पाया और उसके शरीर बिस्तर पर लिटाया हुआ था तथा कंबल डाली हुई थी। बच्चों ने जब पिता अजय को घर में ढूंढा तो वही कहीं मौजूद नजर नहीं आया। बच्चों ने पड़ौस में ही रहने वाले लोगों को सूचना दी।
थानाधिकारी डांगा ने बताया कि पूजा के सिर से बहते रक्त से यह आशंका जताई गई कि हत्या रात के समय या तडक़े की गई थी। हत्या के आरोप में उसके पति अजय की तलाश चल रही थी। गुरूवार की शाम को उसे दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया गया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी हत्या के बाद हरिद्वार भाग गया था। जिसकी जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस की टीम को हरिद्वार भेजा गया था, मगर वह वापिस वहां से लौटा फिर बीकानेर बस स्टेण्ड पर देखा गया जहां से श्रीगंगानगर भागने वाला था।
इधर पुलिस की टीम जोधपुर में भी लगी हुई थी। आज सूचना मिली कि वह जोधपुर आया है और पुलिस ने उसे रातानाडा में रोडवेज बस से उतर कर जाते समय पकड़ लिया। उसे अग्रिम पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश