Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 14 नवंबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई झूठी गारंटियों से पूरा देश हिमाचल की कांग्रेस सरकार को देखकर सबक ले रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने चुनावी वादों के विपरीत काम किया है, जिसके कारण हिमाचल प्रदेश के लोग ठगे हुए महसूस कर रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा, कांग्रेस ने लाखों नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय लाखों अनुमोदित पद समाप्त कर दिए गए और 12 हजार से अधिक लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया। अब 1000 से ज्यादा पदों पर काम कर रहे लोगों को भी नौकरी से निकालने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे हाईकोर्ट ने रोक दिया है।
स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी जयराम ठाकुर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने का दावा किया था, लेकिन हकीकत में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बदतर हो गई है। इसके अलावा, 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे के बजाय, सरकार ने पूर्व सरकार द्वारा दी जा रही 125 मिनट बिजली की सब्सिडी भी बंद कर दी है और 300 यूनिट बिजली पर ज्यादा बिल वसूलने की योजना बनाई है।
यह सरकार सिर्फ अपने मित्रों और सहयोगियों पर मेहरबान है और उन्हें सरकारी धन से जमकर लाभ पहुंचा रही है,
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्रीय विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं कर रही है, जबकि असंवैधानिक रूप से मुख्य संसदीय सचिव बनाए गए विधायकों की नियुक्ति को जायज ठहराने पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूरे देश में मुख्यमंत्री कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि कांग्रेस अपनी गारंटियां अच्छी तरह से पूरी करती है। उन्होंने कहा लेकिन प्रदेश के लोग जानते हैं कि सरकार ने गारंटियां कैसे लागू की हैं। दो साल में एक भी युवा को नौकरी नहीं दी गई, और कर्मचारियों के वेतन, मेडिकल बिल और अन्य सुविधाएं समय पर नहीं मिल रही हैं,।
जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि सरकार हर महीने हजारों करोड़ रुपये का कर्ज ले रही है और 22 महीने में 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लिया जा चुका है। उन्होंने सवाल उठाया, सरकार यह बताएं कि यह पैसा कहां जा रहा है?
कर्मचारियों की शिकायतों का उल्लेख करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों का जीपीएफ (जनरल प्रोविडेंट फंड) पास नहीं हो रहा है, जिससे उन्हें अपनी आवश्यकताओं के लिए कड़ी मेहनत से जमा किया गया पैसा नहीं मिल रहा है।
इसके अलावा जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ हॉनर' से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी। उन्होंने इसे भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव का प्रतीक बताया और कहा कि 15 देशों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है, जो भारत के सम्मान में वृद्धि का प्रतीक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा