Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-43 गाइडों को दिया गया ‘सॉफ्ट स्किल’ व्यवसायिक प्रशिक्षण
नैनीताल, 14 नवंबर (हि.स.)। नैनीताल में पर्यटन को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नगर पालिका ने पर्यटन गाइडों के लिए चार दिवसीय सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का समापन आज हुआ, जिसमें 43 पंजीकृत गाइडों को पुलिस अधीक्षक-अपराध एवं यातायात हरबंश सिंह की उपस्थिति में जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने प्रमाण पत्र और नई भगवा रंग की जैकेट प्रदान की।
इस दौरान श्री भंडारी ने कहा कि यह जैकेट ड्रेस कोड के रूप में गाइडों की पेशेवर पहचान के प्रतीक है और उनकी छवि को बेहतर बनाने में सहायक होंगे। बताया गया कि इस चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान गाइडों को संचार कौशल, ग्राहक संतुष्टि, व्यक्तित्व विकास, पर्यटकों की सुरक्षा, पेशेवर छवि, टीमवर्क और नैतिकता जैसे विषयों पर प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षकों में सॉफ्ट स्किल विशेषज्ञ सोहन चौधरी, होटल प्रबंधन संस्थान रामनगर के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह और पूर्व पर्यटन निदेशक डॉ. आनंद कुमार सिंह शामिल रहे।
इस अवसर पर पूर्व पर्यटन निदेशक आनंद सिंह, समर्पित मीडिया सोसाइटी के पंकज शर्मा, जिला पर्यटन कार्यालय के पंकज और नगर पालिका से शिवराज सिंह भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी