Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अहमदाबाद, 14 नवंबर (हि.स.)। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर को बिहार के जमुई से प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के लाभार्थियों के साथ ई-संवाद करेंगे। इसके साथ ही देशव्यापी ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ का भी शुभारंभ किया जाएगा। इस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में उसी दिन गुजरात के डांग जिले के आहवा में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में ई-संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा पूरे राज्य में मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की उपस्थिति में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक आहवा के पुलिस परेड ग्राउंड में सुबह 10 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अतिथि विशेष के रूप में आदिजाति विकास मंत्री डॉ. कुबेरभाई डिंडोर, वलसाड और डांग जिले के सांसद धवलभाई पटेल, डांग के विधायक और विधानसभा के उप मुख्य सचेतक विजयभाई पटेल और डांग जिला पंचायत की अध्यक्ष निर्मलाबेन गाईन सहित कई महानुभाव और अग्रणी उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी जनजातीय क्षेत्रों में जीवन स्तर में सुधार करने, सरकारी योजनाओं के बारे जनजागरुकता फैलाने तथा योजनाओं का लाभ दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न राज्यों के जनजातीय लाभार्थियों के साथ ई-संवाद करेंगे। आदिवासी समाज के महान क्रांतिकारी नेता भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और समग्र आदिवासी समाज के स्वतंत्रता सेनानियों को विशेष श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2021 में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय