राज्यपाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने बोला‌ तीखा हमला
कोलकाता, 14 नवंबर (हि.स.)। आर.जी. कर कांड में 'बलात्कारी और हत्यारा' आरोपित संजय‌ राय ने कोलकाता के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल पर उसे फंसाने का आरोप लगाया है। यह आरोप राजभवन द्वारा गंभीरता से लिया गया है, और राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने आईपीए
विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी


कोलकाता, 14 नवंबर (हि.स.)। आर.जी. कर कांड में 'बलात्कारी और हत्यारा' आरोपित संजय‌ राय ने कोलकाता के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल पर उसे फंसाने का आरोप लगाया है। यह आरोप राजभवन द्वारा गंभीरता से लिया गया है, और राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने आईपीएस अधिकारी गोयल के खिलाफ राज्य का रुख जानने की मांग की है।

राज्यपाल की इस रिपोर्ट की मांग को लेकर विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने इसे राज्यपाल के अधिकार क्षेत्र के बाहर बताया है। नेहरू के जन्मदिवस पर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में स्पीकर ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की मांगों का कोई मतलब नहीं है। राज्यपाल को अपने अधिकारों की सीमा समझनी चाहिए। कई लोग कहते हैं कि किसी को इस्तीफा देना चाहिए, तो क्या हर मांग के अनुसार सभी इस्तीफा दे देंगे ? इसका कोई मतलब नहीं है।

स्पीकर बिमान बनर्जी ने नाम लिए बिना राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था अच्छी स्थिति में है। यहां के लोग सुरक्षित हैं और अपनी जिंदगी बेहतर तरीके से जी रहे हैं। केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लिए खुद ही धन जुटा लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर