गौ तस्कर नाजिम खान की जमानत रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंची राजस्थान सरकार
नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में गौ तस्कर नाजिम खान को मिली जमानत को रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। राजस्थान सरकार ने कहा है कि नाजिम खान आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से भी मामला ल
सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में गौ तस्कर नाजिम खान को मिली जमानत को रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। राजस्थान सरकार ने कहा है कि नाजिम खान आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से भी मामला लंबित है, ऐसे में उसकी जमानत रद्द की जाए।

नाजिम और उसके सहयोगियों को 2021 में गिरफ्तार किया गया था। नाजिम पर आरोप था कि वो और उसके सहयोगी 26 गोवंशों को लेकर उप्र जा रहे थे, जिन्हें रास्ते में पकड़ लिया गया। नाजिम पर गौ तस्करी के सात मामले दर्ज हैं। उसे सुप्रीम कोर्ट ने 28 अक्टूबर को जमानत दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम