Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भारतीय दर्शकों के मनोरंजन के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन प्राइम वीडियो ने बुधधार काे अपनी आने वाली ओरिजिनल ड्रामा सीरीज़ ' वैक गर्ल्स' का ट्रेलर जारी किया। पद्मश्री पुरस्कार विजेता सूनी तारापोरेवाला ने इस सीरीज़ का निर्माण एवं निर्देशन किया है, जिसे सूनी, इयाना बातिवाला और रॉनी सेन ने साथ मिलकर लिखा है। इस सीरीज़ को मैटर एंटरटेनमेंट, चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट और जिगरी दोस्त प्रोडक्शंस के बैनर तले केलब फ्रैंकलिन, विकेश भूटानी और सूनी तारापोरवाला ने प्रोड्यूस किया है। उत्साह और तेज़ी से बदलते हालातों को दिखाने वाली नाै एपिसोड की यह सीरीज़ डांस, ड्रामा, म्यूजिक, दिलों के टूटने और हंसी-मज़ाक की बेमिसाल जुगलबंदी है, जिसमें मेखोला बोस, रिताशा राठौर, अनसुआ चौधरी, क्रिसन परेरा, प्रियम साहा, रूबी साह, अचिंत्य बोस जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के अलावा बरुन चंदा, लिलेट दुबे और स्वर्गीय नितेश पांडे जैसे जाने-माने कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं। यह ड्रामा सीरीज़ भारत के साथ-साथ दुनियाभर में 22 नवंबर को सिर्फ प्राइम वीडियो पर हिंदी में प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसे तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी डब किया गया है।
वैकिंग भी डांस का एक प्रकार है और भारत के ज़्यादातर लोग इससे अनजान हैं। 'वैक गर्ल्स' का ट्रेलर दर्शकों को कोलकाता की ज़िंदादिल गलियों में ले जाता है, जहां अपनी धुनों से थिरकने पर मजबूर करने वाली वैकिंग, दोस्ती, हार न मानने तथा बिना डरे अपनी भावनाओं को जाहिर करने के जज़्बे का मिलन होता है। इसमें अलग-अलग शख़्सियत वाली युवा महिलाओं के एक समूह को दिखाया गया है, जिन्हें डांस से बेहद लगाव है और यही बात उन्हें आपस में जोड़े रखती है। इस सीरीज़ के ट्रेलर में बेधड़क होकर अपनी बात कहने वाली इन छह वैक गर्ल्स की ज़िंदगी की झलक दिखाई गई है, जिनमें सभी की कहानी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। समझदारी से लिखी कहानी, दिल में उतर जाने वाले पंचलाइन, हल्के-फुल्के लम्हों और आपको डांस फ्लोर पर जाने के लिए मजबूर करने वाले शानदार म्यूजिक के साथ, यह सीरीज़ उनके साहसिक कारनामों को बयां करती है, जिसमें वे अपनी पहचान और आपसी एकजुटता का जश्न मनाते हुए निजी चुनौतियों, परिवार के अरमानों, समाज के कायदों के अलावा एक-दूसरे का भी सामना करती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे