बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक महिला पहलवान ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान
नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज मामले में गुरुवार को एक महिला पहलवान ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। एडिशनल चीफ जुडिश
राऊज एवेन्यू कोर्ट


नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज मामले में गुरुवार को एक महिला पहलवान ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। एडिशनल चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत की कोर्ट में महिला पहलवान का बयान इन-कैमरा दर्ज किया गया। मामले की अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी।

इन-कैमरा बयान दर्ज करने का मतलब होता है कि बयान दर्ज कराते समय अभियोजन पक्ष के वकील और बचाव पक्ष के वकील और आरोपितों के अलावा कोर्ट रूम में कोई भी मौजूद नहीं होता है। आज सुनवाई के दौरान बृजभूषण सिंह और विनोद तोमर मौजूद थे। इससे पहले 14 अक्टूबर को इस मामले में एक गवाह ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था। छह अगस्त को इस मामले की जांच में शामिल एक महिला पुलिसकर्मी रश्मि का बयान दर्ज किया गया था। रश्मि का बृजभूषण सिंह के वकील राजीव मोहन ने क्रास-एग्जामिनेशन किया था। 26 जुलाई से कोर्ट ने इस मामले का ट्रायल शुरू किया था। 26 जुलाई को कोर्ट ने मामले की जांच से जुड़े एक कांस्टेबल के बयानों को दर्ज किया।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम