Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोहानसबर्ग, 14 नवंबर (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी कमर की चोट के कारण श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रिका (सीएसए) ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।
सीएसए ने बयान जारी कर बताया कि प्रोटियाज पुरुष टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी कमर की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के साथ-साथ पाकिस्तान के खिलाफ सभी प्रारूपों की श्रृंखला से भी बाहर हो गए हैं। 28 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल ही में अपनी संरचित कंडीशनिंग अवधि के हिस्से के रूप में एक चिकित्सा मूल्यांकन किया, जिसके दौरान स्कैन से द्विपक्षीय प्रॉक्सिमल एडक्टर टेंडिनोपैथी का पता चला। अब वह एक पुनर्वास कार्यक्रम शुरू करेंगे। उनके जनवरी में खेलने के लिए वापस आने की उम्मीद है।
सीएसए ने बयान में यह भी बताया कि टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा अपनी बायीं कोहनी की चोट से उबरने में सकारात्मक प्रगति कर रहे हैं और 18 नवंबर को फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे, जिससे यह पता चल सकेगा कि 27 नवंबर को डरबन में श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए उनकी उपलब्धता क्या है।
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला 27 नवंबर से शुरू हो रही है। श्रीलंका के बाद पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आएगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला होगी। इसके बीद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इस दौरे की शुरुआत टी20 श्रृंखला से होगी। पहला मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह