कानपुर में एक लाख के इनामी दुर्दांत अपराधी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
कानपुर, 14 नवम्बर (हि.स.)। एसटीएफ एवं कर्नलगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने गुरुवार को हत्या मामले में फरार चल रहे एक लाख के इनामी दुर्दांत अपराधी को लाल इमली के समीप एक्सेल रोड के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस जिद
कानपुर: गिरफ्तार एक लाख के इनामी दुर्दांत अपराधी की फोटो


कानपुर, 14 नवम्बर (हि.स.)। एसटीएफ एवं कर्नलगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने गुरुवार को हत्या मामले में फरार चल रहे एक लाख के इनामी दुर्दांत अपराधी को लाल इमली के समीप एक्सेल रोड के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस जिदा एवं एक खोखा बरामद किया है। यह जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त मध्य महेश कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि कानपुर नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के जलाला गांव निवासी चतुर सिंह उर्फ चतुर्भुज सिंह उर्फ त्रिभुवन सिंह पुत्र जमींदार सिंह है। हालांकि वर्तमान में यह कानपुर देहात के सिकंदरा थाना के हाजिरपुर गांव में रह रहा था। इसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट तथा लोगों को धमकी देकर रंगदारी वसूलने के सम्बन्ध में जनपद के विभिन्न थानों तथा अन्य जनपदों में कुल 14 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के मद्दे नजर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ इकाई कानपुर नगर के प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह और उनकी टीम गुरुवार को संदिग्धों की तलाश में लगे हुए थे। मुखबिर की सूचना पर थाना कर्नलगंज व एस.टी.एफ. इकाई कानपुर नगर की पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन में हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे एक लाख के इनामी चतुर सिंह को गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल