Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 14 नवंबर (हि.स.)। आर.जी. कर मेडिकल कालेज अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के ओटी नंबर-3 की फॉल्स सीलिंग टूटकर गिर गई। चूंकि हादसे के वक्त वहां कोई नहीं था वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। डॉक्टरों का दावा है कि उन्होंने उस ओटी की खस्ता हालत के बारे में अधिकारियों को पहले ही बता दिया था।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को अस्पताल के कर्मचारी ओटी में दाखिल हुए तो देखा कि एक बड़े हिस्से की फॉल्स सीलिंग टूटकर जमीन पर पड़ी है। उन्होंने कहा कि यह घटना तब हुई जब ओटी बंद था। अधिकारियों को सूचित किया गया। सर्जरी बिल्डिंग के ओटी नंबर-3 में माइक्रोसर्जरी होती थी।
ओटी की छत गिरने के लिए जूनियर डॉक्टरों ने राज्य स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। उनका दावा है, उन्होंने इस बारे में पहले भी शिकायत की थी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। जूनियर डॉक्टरों की शिकायत है कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था बाहर से तो चमकदार है लेकिन अंदर से सड़ चुकी है। इसका एक नमूना आज देखने को मिला।
हालांकि खबर लिखे जाने तक घटना के बारे में अस्पताल अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा