Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखीमपुर खीरी, 14 नवंबर (हि.स.)। जिले में बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती 15 नवम्बर को चौथे जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी। जिले में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, सोनहा खीरी में जनजाति गौरव दिवस के रूप में तथा 16 से 26 नवंबर तक धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के रूप में जनजाति क्षेत्र के ग्रामों में आयोजन होगा।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में केंद्र व प्रदेश सरकार के नीतियों, कार्यक्रमों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टाल, प्रदर्शनी, पम्पलेट, बुकलेट, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का माडल, शिविर, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, विशिष्ट विधाओं में कार्य किये जाने वाले महिला पुरुषों एवं विद्यार्थियों को पुरस्कार, निबन्ध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, वाल पेंटिंग, किट वितरण तथा पुरस्कार वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजाति क्षेत्र के ग्रामों में आयोजन होगा। प्राथमिक विद्यालय, सूडा में 16,18,19 नवंबर को कार्यक्रम होगा, जिसमें जयनगर, मसानखम्भ, निझौटा, बजाही, देवराही ढप्रिया, सरियापारा, बनकटी, कजरिया, बनिगवां, सेढावेढा के लोग शामिल होंगे। सामुदायिक भवन पचेपडा में 20 से 23 नवंबर को कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें रामनगर, धुसकिया, बरबटा, परसिया, मुडनोचनी, मौरा, पोया के ग्रामीण शामिल होंगे। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बेलापरसुआ में 25 और 26 नवंबर को कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें कडिया, बेलापरसुआ के ग्रामीण शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री जहां बिहार के जनपद जमुई में अपनी गरिमामय उपस्थित देंगे, वहीं प्रदेश स्तर पर मनाये जा रहे उक्त आयोजन में मुख्यमंत्री की अन्तर्राष्ट्रीय जनजातीय कलाकारों तथा जनजातीय समुदाय के बीच में उपस्थिति मे भव्य आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव