कार्तिक पूर्णिमा पर विंध्यधाम में उमड़ेंगे श्रद्धालु, तैयारी में जुटा प्रशासन
मीरजापुर, 14 नवम्बर (हि.स.)। कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था के धाम विंध्याचल में 15 नवम्बर को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन की तरफ से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि कार
मां विंध्यवासिनी


मीरजापुर, 14 नवम्बर (हि.स.)। कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था के धाम विंध्याचल में 15 नवम्बर को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन की तरफ से तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर विंध्याचल के गंगा घाटों पर होने वाले दीपदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय पुलिस के साथ फ्लड पीएसी व एसडीआरएफ भी तैनात रहेगी। नगर क्षेत्र के कचहरी घाट, पक्का घाट, चील्ह, विंध्याचल एवं चुनार व अदलहाट में कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले कार्यक्रमों के दौरान पुलिस और पीएसी तैनात रहेगी। इसके अलावा गंगा नदी में डूबने से बचाने के लिए फ्लड पीएसी और एसडीआरएफ भी तैनात रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा