घायल की मदद करने पर दीपक को दून पुलिस ने गुड सेमेरिटन से नवाजा 
- 11 नवंबर की दुर्घटना में घायल को दीपक ने पहुंचाया था अस्पताल - एसएसपी ने स्मृति चिन्ह देकर दीपक पांडेय को किया सम्मानित देहरादून, 14 नवंबर (हि.स.)। भीषण दुर्घटना में घायल की सहायता करने वाले युवक को गुरुवार को दून पुलिस ने स्मृति चिन्ह देकर सम
हिन्दुस्थान समाचार।


- 11 नवंबर की दुर्घटना में घायल को दीपक ने पहुंचाया था अस्पताल

- एसएसपी ने स्मृति चिन्ह देकर दीपक पांडेय को किया सम्मानित

देहरादून, 14 नवंबर (हि.स.)। भीषण दुर्घटना में घायल की सहायता करने वाले युवक को गुरुवार को दून पुलिस ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिहं ने युवक के कार्यों की प्रशंसा की और दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता के लिए आम जनमानस से आगे आने की अपील की है।

दरअसल, गत 11 नवंबर को दूहरादून के किशननगर चौक पर एक सड़क हादसे में घायल युवक सिद्धेश अग्रवाल को टीएचडीसी कालोनी फेस-1 देहराखास देहरादून निवासी दीपक पांडेय पुत्र ऋषिकेश पांडेय ने तत्काल पुलिस की सहायता से उपचार के लिए सिनर्जी अस्पताल पहुुंचाया था। जिससे घायल को सही समय पर इलाज मिल सका और उसकी जान बच गई। इस पर एसएसपी अजय सिंह ने दीपक पांडेय से पुलिस कार्यालय देहरादून में भेंट कर उससे घटना की जानकारी ली थी। गुरुवार को एसएसपी ने उसकी प्रशंसा करते हुए उसे अच्छा मददगार व्यक्ति (गुड सेमेरिटन) स्कीम के तहत स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

दीपक पांडेय क्रिटीकल केयर यूनिफाइड कंपनी, जो होम केयर सर्विस में केयर मैनेजर व नर्सिंग सुपरवाइजर के पद पर कार्य करता है।

उल्लेखनीय है कि देहरादून की भीषण दुर्घटना में छह विद्यार्थियों की मौत हो गई थी और एक घायल हुआ था। दुर्घटना के समय दीपक पांडेय गढ़ी से मैक्स हॉस्पिटल की ओर जा रहे थे। दीपक ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन में पड़े युवाओं की नब्ज चेक की तो उनमें से एक युवक की नब्ज चल रही थी। जिसे उन्होंने पुलिस की सहायता से तत्काल सिनर्जी अस्पताल पहुंचाया था।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण