Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 13 नवंबर (हि.स.)। सिरमौर जिले का एक 57 वर्षीय व्यक्ति शिमला से लापता हो गया है। लापता व्यक्ति की गुमशुदगी की की रिपोर्ट उसके बेटे ने सदर थाना में दर्ज करवाई है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने लापता व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। वह सिरमौर से शिमला काम की तलाश में आया था।
शिमला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मितर सिंह पुत्र धनाराम निवासी गांव कयाणा पंचायत कोटापाथ तहसील कमरोह जिला सिरमौर ने शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि उसके पिता धनाराम 6 महिना पहले काम करने मंडी गये थे, उसके बाद ननखरी काम करने गए और ननखरी के बाद शिमला आ गये थे। उसके पिताजी के पास फोन नहीं था। इसलिए वह किसी अन्य के फोन से घर बात करते रहते थे। एक महीना पहले उन्होंने पुराना बस स्टैंड़ से फोन किया कि वह पुराना बस स्टैंड शिमला में रह रहे हैं। उसके बाद हमें छोटा शिमला थाने से फोन आया कि धनाराम शराब पीकर इधर उधर धूमता रहता है, इसे घर ले जाओ। उसके बाद धनाराम के घरवालों ने आनलाइन माध्यम से उन्होंने बस का किराया भेजा। फिर धनाराम ने बताया कि वह वापिस घर आ रहा हैं, लेकिन वह आज तक घर नहीं पहुंचा है।
धनाराम का हुलिया सिर पर किनौरी टोपी काली कमीज आधी बाजू की सदरी और पजामा पहना है और कद 5 फूट है रंग गेहुंआ और सफेद दाड़ी है। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने लापता की तलाश शुरू कर दी है और सभी थानों को सूचना भेज कर उसकी तलाश की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा