Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम में मप्र अकादमी की मानसी रघुवंशी और वंशिका तिवारी रहीं शामिल
भोपाल, 13 नवंबर (हि.स.)। देश की राजधानी दिल्ली में 9 से 13 नवंबर तक आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चौम्पियनशिप 2024 के स्कीट इवेन्ट में बुधवार को भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक इटली की टीम को और रजत पदक स्लोवाकिया की टीम को मिला।
कांस्य पदक प्राप्त करने वाली तीन सदस्यीय भारतीय टीम में मप्र राज्य शूटिंग (शॉटगन) अकादमी की खिलाड़ी मानसी रघुवंशी और वंशिका तिवारी शामिल थी। तीसरी खिलाड़ी यशस्वनी राठौर राजस्थान से है। मप्र के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने चैम्पियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त करने वाली भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी है।
मप्र राज्य शूटिंग अकादमी के कुल चार खिलाड़ियों ने विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 में प्रतिभागिता की थी। सभी खिलाड़ियों ने पदक अर्जित किये है। यह विश्व शूटिंग चौम्पियनशिप में मप्र राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों का यह चौथा पदक है। प्रतियोगिता में 4-4 पदक अर्जित करने पर खेल मंत्री सारंग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि यह परिणाम विभाग द्वारा दिये जा रहे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और उनकी कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हमारे खिलाड़ी इसी तरह विश्व स्तर पर प्रदेश और देश को गौरवान्वित करते रहेंगें।
दिल्ली में नौ से 13 नवंबर तक आयोजित विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा चार पदक प्राप्त किये गये। ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 50 मी 3 पोजीशन राईफल इवेन्ट की व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक और टीम इवेन्ट स्वर्ण पदक, नीरू ढांडा ने महिला स्कीट व्यक्तिगत इवेन्ट में रजत पदक तथा मानसी एवं वंशिका ने महिला स्कीट टीम स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया। खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल चार पदक प्राप्त किये।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर