Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाशिंगटन, 13 नवंबर (हि.स.)। संयुक्त राज्य अमेरिका के अगले रक्षा सचिव फॉक्स न्यूज के मशहूर होस्ट पीट हेगसेथ होंगे। इराक और अफगानिस्तान युद्ध पर पीट हेगसेथ के विश्लेषण चर्चा में रहे हैं। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को उन्हें अपना अगला रक्षा सचिव चुना। पीट अमेरिका के सैन्य मुख्यालय पेंटागन और 1.3 मिलियन सैनिकों का नेतृत्व करेंगे।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में कहा गया कि हेगसेथ की पसंद पारंपरिक रक्षा सचिव के मानदंडों से बाहर थी। वह ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उनके समर्पित समर्थक रहे हैं। पीट हेगसेथ ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के साथ अपनी बातचीत में विदेश से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की कोशिश के ट्रंप के अमेरिका फर्स्ट एजेंडे को अपनाया।
ट्रंप ने अगले रक्षा सचिव के रूप में हेगसेथ के नाम की घोषणा करते हुए उनके युद्ध अनुभव और अमेरिकी सेना के समर्थन की प्रशंसा की। ट्रंप ने कहा कि पीट सख्त, चतुर और अमेरिका फर्स्ट में सच्चा विश्वास रखने वाले व्यक्ति हैं। पीट के नेतृत्व में अमेरिकी सेना फिर से महान होगी।
हेससेथ 2014 में फॉक्स न्यूज के नेटवर्क में शामिल हुए और वर्षों तक फॉक्स के नए साल के कवरेज के मेजबान रहे हैं। मिनेसोटा के मूल निवासी हेगसेथ प्रिंसटन विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। रूढ़िवादी पत्रिका द प्रिंसटन टोरी के प्रकाशक रहे हैं। फॉक्स न्यूज के अनुसार, उन्होंने हार्वर्ड केनेडी स्कूल से सार्वजनिक नीति में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है।
हेगसेथ की जून में प्रकाशित पुस्तक 'द वॉर ऑन वॉरियर्स: बिहाइंड द बिट्रेयल ऑफ द मेन हू कीप अस फ्री' बेस्ट सेलर रही है। अपने बयान में ट्रंप ने इस पुस्तक की प्रशंसा की है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद