Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुप्तकाशी, 13 नवंबर (हि.स.)। 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपादित कराने के लिए राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में कार्मिकों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आज तीसरे दिन भी जारी रहा, जिसका भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने उपलब्ध कराए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया।
उपस्थित कार्मिकों से कहा कि सभी अपने दायित्वों का निर्वहन टीम भावना के साथ करें तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह पीठासीन डायरी का ठीक ढंग से अध्ययन करें, तथा निर्वाचन प्रक्रिया में जो भी फार्मेट भरे जाने हैं, जिसमें 17 ए एवं 17 सी को संवेदनशीलता के साथ सभी फाॅर्मों को भरें, जिसमें किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न होने पाए।
उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन शुरू होने से पूर्व माॅक पाेल अनिवार्य रूप से प्रत्याशियों के अभिकर्ता की उपस्थिति में करा लें तथा किए गए माॅक पाेल करते हुए क्लियर करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन समापन के पश्चात् क्लोज बटन को अवश्य दबाएं तथा निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न के पश्चात् ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों एवं कार्मिकों से कहा कि निर्वाचन सामग्री का चेकलिस्ट से ठीक ढंग से मिलान कर लें तथा निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करने से पहले सभी प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के समक्ष माॅक पाेल की प्रक्रिया संपन्न करा ली जाए तथा माॅक पाेल के बाद जो भी मत पड़े हैं। उनको पूर्ण रूप से डिस्पोज कर ली जाए तथा ईवीएम मशीनों की ठीक ढंग से सिलिंग कर ली जाए तथा निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ईवीएम मशीन का क्लोज बटन अवश्य दबाएं। इसके साथ ही फाॅर्म-17ए 17सी का ठीक ढंग से मिलान कर लें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जो कार्मिक विधान सभा केदारनाथ विधान सभा का मतदाता है उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए तथा पोस्टल बैलेट के माध्यम से उनका मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आयोजित प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने के लिए जो भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है उसे शांत मन व धैर्यपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा निर्वाचन को संपादित कराने में भी सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई थी। इसी तरह इस उप निर्वाचन को भी कुशलता एवं आपसी समन्वय के साथ संपादित कराने में भी सभी का महत्वपूर्ण योगदान होना चाहिए। किसी भी समस्या या परेशानी के लिए मास्टर ट्रेनरों से संपर्क कर उसका समाधान कर लिया जाए।
मास्टर ट्रेनर मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र सिंह बिष्ट एवं मास्टर ट्रेनर मनोज सिंह बिष्ट ने उपस्थित कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, नोडल अधिकारी ईवीएम मीनल गुलाटी सहित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन