Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देवरिया, 13 नवंबर (हि.स.)।राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी की अध्यक्षता में मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरुकता कार्यक्रम, समीक्षा बैठक तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम वी.वी.आई.पी. गेस्ट हाउस निरीक्षण भवन के मीटिंग हाल, देवरिया में बुधवार को किया गया।
महिला जनसुनवाई के दौरान उपाध्यक्ष के समक्ष कुल 25 प्रकरण प्रस्तुत हुये, जिसमें 20 प्रकरण घरेलू हिंसा, 03 प्रकरण मानसिक प्रताड़ना, 01 प्रकरण जमीनी विवाद तथा 01 प्रकरण चिकित्सा अनुदान का था। मा. उपाध्यक्ष द्वारा समस्त प्रकरणों को गम्भीरता पूर्वक समझते हुये प्रकरण के निस्तारण हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी नगर देवरिया को निर्देशित किया गया।
उन्होंने समस्याओं को गंभीरता से सुना और सभी महिलाओं को त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि राज्य महिला आयोग महिलाओं की समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उनकी सुरक्षा एवं सम्मान को प्राथमिकता दी जाती है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया । उन्हें किसी भी प्रकार की हिंसा या अन्याय का सामना करने पर तुरंत राज्य महिला आयोग से संपर्क करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि आयोग का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग बनाना हैं, ताकि वे किसी भी स्थिति में न्याय से वंचित न हों। श्रीमती चौधरी ने यह भी कहा कि राज्य महिला आयोग महिलाओं के साथ खड़ा है और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए हर संभव कदम उठाएगा। चारु चौधरी ने यह भी बताया कि महिला जन सुनवाई कार्यक्रम में सभी महिलाओं का विवरण और उनकी समस्याओं को दर्ज किया जाता हैं ।समाधान के बाद उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त की जाती है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि आयोग की कार्यवाही पारदर्शी और प्रभावी हैं। महिला जनसुनवाई के दौरान अपर उप जिलाधिकारी मंजूर अहमद, अनिल कुमार सोनकर जिला परिवीक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री शशि, वन स्टाप सेन्टर के प्रबंधक नीतू भारती तथा मीनू जायसवाल मनोवैज्ञानिक आदि मौजूद रहे।
इसके पश्चात् उपाध्यक्ष द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र बगहा मठिया, देवरिया का निरीक्षण किया गया तथा महिलाओं एवं बच्चों का गोदभराई एवं अन्नप्राशन भी किया गया। इसके पश्चात् उपाध्यक्ष द्वारा वन स्टाप सेन्टर, देवरिया का निरीक्षण किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक