Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। पूर्वी जिले के मधु विहार इलाके में एक युवक ने बुजुर्ग पिता पर चाकू से हमला कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्वी जिले की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान मधु विहार निवासी 33 वर्षीय सचिन के तौर पर हुई। 9 नवंबर की रात मधु विहार इलाके के एक मकान में बुजुर्ग पर चाकू से हमला होने की सूचना मिली थी। इसके बाद मधु विहार पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर चारों तरफ खून फैला हुआ था। घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था। पुलिस ने क्राइम टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया और पुलिस अस्पताल पहुंची। पूछताछ में घायल बुजुर्ग की पहचान 62 वर्षीय वेद प्रकाश के तौर पर हुई। बुजुर्ग ने पूछताछ में बताया कि उसके बेटे सचिन ने उस पर चाकू से हमला किया है। हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं सचिन ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसके अपने पिता के साथ अच्छे संबंध नहीं थे और उसकी मां की मौत के बाद यह संबंध और भी खराब हो गए थे। नौ नवंबर को एक मामूली बात पर पिता और बेटे के बीच बहस शुरू हो गई। पिता के बातों से क्रोधित होकर बेटे ने अपने पिता को चाकू मार दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी