Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अखिल भारतीय विज्ञान मेले का हुआ उदघाटन
जयपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में बुधवार काे जयपुर में जवाहर नगर के सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर में अखिल भारतीय विज्ञान मेला शुरू हुआ। कार्यक्रम में विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री गोविन्द चंद्र महंत ने कहा कि विद्या भारती शिक्षा के साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करती है, जिससे समाज के हर क्षेत्र विद्यार्थी में आगे बढ़ने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि जयपुर में आयोजित यह 22वां अखिल भारतीय विज्ञान मेला है जिसमें विभिन्न स्तर पर चुने हुए देश भर के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायत राज्य मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि विद्या भारती सदैव विद्यार्थियों को नवाचार के लिए प्रेरित करती रही है। उन्होंने कहा कि इस विज्ञान मेले में सभी मॉडल नई सोच को उत्पन्न करेंगे और नई प्रेरणा को लेकर आगे बढ़ेंगे। यह विज्ञान मेला युवाओं में नई सोच को जन्म देगा। उन्होंने बताया कि चंद्रयान तीन के सफल परीक्षण में पांच विद्यार्थी विद्या भारती के भी रहे।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि एलेन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने कहा कि विद्या भारती परिवार नए प्रकार के संस्कार विद्यार्थियों को देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि यदि विद्यार्थी अपने दिमाग का सुमति से उपयोग करेंगे तो मानव हित में अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगा सकेंगे, भारत के विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। विज्ञान मेला संयाेजिका दीप्ति आनंद ने बताया कि मेले में स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित