Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। कानोता थाना इलाके में एक पांच वर्षीय बच्चे का अपहरण करने के बाद गला घोंट कर हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया। बच्चे के परिजनों ने मंगलवार रात को उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने बच्चे के मामा को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में बच्चे की मां के रोल को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि कानोता निवासी पांच वर्षीय अंकुश मीणा मंगलवार को अचानक घर से लापता हो गया था। देर शाम तक बच्चे को परिजन खोजते रहे। नहीं मिलने पर थाने पहुंच कर बच्चे की गुमशुदगी दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने आनन-फानन में तलाश शुरू की। बच्चे को लेकर पुलिस घर और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। बच्चे को अंतिम बार उसके मामा के साथ देखा गया था। शंका के आधार पर पुलिस ने बच्चे के मामा को पकड़ कर पूछताछ की। पूछताछ में मामा ने पुलिस को बताया कि उसने बच्चे के हाथ-पांव बांध रखा है और उसका गला दबा दिया। इससे उसकी मौत हो गई। मामा की निशानदेही पर शव को केशव विद्यापीठ के जंगल से बरामद कर लिया गया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ने बताया कि बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। बच्चे के गले पर चोट के निशान मिले है। बच्चे की हत्या में उसकी मां का भी रोल हो सकता है। इसकों लेकर जांच की जा रही है। बच्चे के मामा परसादी लाल मीणा को पकड़ लिया गया है और उसकी निशानदेही पर बच्चे के शव को बरामद किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश