पति, सास, जेठ व देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज
मृतका ने डेढ़ वर्ष पूर्व किया था प्रेम विवाह हमीरपुर, 13 नवम्बर (हि.स.)। बुधवार को दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मार कर बगैर सूचना दिए अंतिम संस्कार की कोशिश करने पर पुलिस ने पिता की तहरीर पर सास, पति, जेठ, देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदम
पति, सास, जेठ व देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज


मृतका ने डेढ़ वर्ष पूर्व किया था प्रेम विवाह

हमीरपुर, 13 नवम्बर (हि.स.)। बुधवार को दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मार कर बगैर सूचना दिए अंतिम संस्कार की कोशिश करने पर पुलिस ने पिता की तहरीर पर सास, पति, जेठ, देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

सुमेरपुर कस्बे के इमिलिया थोक निवासी अमर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पुत्री कोमल ने कस्बे के चांद थोक निवासी मोहित द्विवेदी से डेढ़ वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद से ही पति मोहित द्विवेदी, सास चंदा द्विवेदी, जेठ रामू द्विवेदी, राजन द्विवेदी, देवर रोहित उर्फ कन्हैया द्विवेदी मारपीट करके दहेज की मांग करने लगे। बीते छह नवंबर को सभी ने उसकी पुत्री को जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बगैर सूचना दिए उसकी पुत्री का गुलौली घाट थाना जसपुरा बांदा में अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया। जसपुरा पुलिस ने सूचना देकर उसे मौके पर बुलाया। उसने मृतका को अपनी पुत्री के रूप में शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कराया। पिता ने आरोप लगाया कि ससुरालीजनों ने उसकी पुत्री की हत्या दहेज की मांग पूरी न होने के कारण की है। सुमेरपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बुधवार काे बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होते ही सभी आरोपी भूमिगत हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा