Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे पर पहुंचे इटानगर
इटानगर, 13 नवंबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज तीन दिवसीय पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर रात के समय अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर पहुंचे। इस दौरान वे अरुणाचल के साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों के समग्र विकास को लेकर इटानगर में समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया।
बैठक में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए मंत्री सिंधिया ने कहा कि हम केंद्र सरकार विशेष रूप से डोनर मंत्रालय राज्य सरकार की आवश्यकताओं के अनुसार सभी विकासात्मक गतिविधियों के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों राज्य के विकास के लिए साझेदार की तरह काम कर रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार 2047 तक पूर्वोत्तर राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके मद्देनजर हम काम कर रहे है।
आज की बैठक से पहले मुख्य मंत्री खांडू ने मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए डोनर मंत्रालय बहुत जल्द फैसला करेगा।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आज से तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरा शुरू हो रहा है। इस यात्रा के दौरान सिंधिया अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा का दौरा करेंगे और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठकें करेंगे।
वे 14 नवंबर की शाम को अगरतला पहुंचेंगे। अगले दिन 15 नवंबर की सुबह अगरतला में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसी दिन बाद में मुख्यमंत्री प्रो. (डॉ.) माणिक साहा के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
सिंधिया 15 नवंबर को अगरतला से मेघालय के लिए रवाना होंगे, जहां वे री-भोई जिले में चेरी ब्लॉसम महोत्सव-2024 में भाग लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी