Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 13नवंबर ( हि.स) । भाजपा महागंठबंधन ने महाराष्ट्र को देश का नंबर एक राज्य बनाने का संकल्प लिया है. ।इसलिए, जनता से अनुरोध है कि वह महाराष्ट्र के विकास के लिए फिर से महायुति को वोट दें। केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने आज ठाणे में यह अपील करते हुए बताया कि. , जो लोग पहले लाड़ली बहिन योजना की आलोचना करते थे, वे अब प्यारी बहनों को 3 हजार रुपये देने का झांसा दे रहे हैं.। विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में भाजपा महागठबंधन की भूमिका स्पष्ट करने के लिए आज बुधवार को ठाणे स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुरलीधर मोहोल बोल रहे थे.। केंद्रीय मंत्री मोहोल ने भाजपा के संकल्प पत्र में 25-खंड विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की और उल्लेख किया कि वह इस संकल्प को लागू करने के लिए एक समिति नियुक्त करेंगे। उन्होंने बताया कि की मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जो काम किया है, उससे विश्व मानचित्र पर एक अलग पहचान बनी है,। बल्कि दुनिया में भारत को एक वैश्विक शक्ति के रूप में महत्व मिला है। साथ ही 2047 के विकसित भारत की नींव भी इन्हीं दस वर्षों में रखी गई। महिला शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महागंठबंधन सरकार ने कई योजनाएं चलायी हैं. कांग्रेस गठबंधन में विपक्ष ने आलोचना की थी कि खजाने में रुपये के रूप में कोई पैसा नहीं है। हालाँकि, महागठबंधन सरकार ने इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के बाद 2100 रुपये प्रति माह देने का फैसला किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा