चौथी राष्ट्रीय फिनस्विमिंग चैंपियनशिप 2024 दिल्ली में 15 नवंबर से
-28 राज्य इकाइयों के 1500 से अधिक एथलीट डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स में 186 इवेंट में लेंगे भाग नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। अंडरवाटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (यूएसएफआई) फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से 15 से 1
पंचांग


-28 राज्य इकाइयों के 1500 से अधिक एथलीट डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स में 186 इवेंट में लेंगे भाग

नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। अंडरवाटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (यूएसएफआई) फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से 15 से 17 नवंबर 2024 तक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स नई दिल्ली में चौथी राष्ट्रीय फिनस्विमिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करेगी।

इंटरनेशनल यूथ हॉस्टल में एक प्री-इवेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए अंडरवाटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (यूएसएफआई) के सचिव डॉ तपन पाणिग्रही ने मीडिया को बताया कि इस बार इस चौथी राष्ट्रीय फिनस्विमिंग चैंपियनशिप नई दिल्ली 2024 में पैन इंडिया से लगभग 28 राज्य इकाइयों और 400 से अधिक जिलों ने इस आयोजन के लिए पंजीकरण कराया है और 1500 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। पुरुष और महिला दोनों वर्गों की सभी आयु श्रेणियों में 186 स्पर्धाओं और 558 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा की जाएगी। डॉ तपन पाणिग्रही, द्रोणाचार्य अवार्डी-लाइफटाइम इंटरनेशनल स्विम कोच हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सचिव डॉ पीयूष जैन ने भी मौजूद थे।

फिनस्विमिंग के बारे में विस्तार से बताते हुए डॉ पाणिग्रही ने कहा, फिनस्विमिंग प्रतिस्पर्धी तैराकी का एक नया संस्करण है। यह दुनिया में बहुत लोकप्रिय है; भारत में इसे यूएसएफआई द्वारा लोकप्रिय बनाया जा रहा है। युवाओं के लिए प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए यह एक उत्कृष्ट मंच है। एक ही समय में उनकी क्षमताएं मौजूदा प्रतिस्पर्धी तैराकी में बहुत मदद करती हैं, यह एक अतिरिक्त अवसर है जिसका उपयोग रणनीतिक वैज्ञानिक प्रशिक्षण योजना के पक्ष में किया जा सकता है।''

डॉ पाणिग्रही ने कहा, इस खेल को ओलंपिक आयोजन के रूप में जोड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय निकायों में सकारात्मक आंदोलन चल रहा है। इसलिए फिनस्विमिंग के लिए हमारी पूर्व तैयारी ओलंपिक में मुक्केबाजी प्रतिभाओं को पेश करने के लिए पहले से ही एक बड़ा अवसर होगा। यूएसएफआई अपने खेल विकास संगठन पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। फ़िनस्विमिंग खेल अन्य ओलंपिक खेलों से बहुत अलग है।

यूएसएफआई ने वर्ष 2021 में गोवा में अपनी पहली राष्ट्रीय फ़िनस्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया, जिसमें 21 राज्यों से 766 एथलीटों ने भाग लिया। यह देश के युवाओं को प्रतिस्पर्धी तैराकी के नए संस्करण की तकनीकी जानकारी प्रदान करने के लिए एक उत्कृष्ट अभियान था।

दूसरी राष्ट्रीय फिनस्विमिंग चैंपियनशिप 2022 पुणे, शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पुणे में आयोजित की गई थी, जहां 981 तैराकों ने भाग लिया था और खेल बिरादरी में खेल की प्रतिक्रिया और स्वीकृति बहुत प्रभावशाली थी। वर्ष 2023 में तीसरा नेशनल आयोजित किया गया और रिकॉर्ड संख्या में लगभग 1200 तैराकों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन्द्र

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय