Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 12 नवंबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलावर को रामपुर प्रवास के दौरान जलशक्ति विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिनकी लागत लगभग 10 करोड़ रुपये है। इन परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए उन्होंने क्षेत्र की जनता को समर्पित किया, जिससे रामपुर और आसपास के क्षेत्रों में पानी की समस्या को हल करने में मदद मिलेगी।
मुकेश अग्निहोत्री ने सोबली देवनगर की करीब 3.96 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया, जिससे 7 गांवों के लगभग 2,646 लोगों को पेयजल सुविधा मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने सराहन डिवीजन की जलापूर्ति योजनाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 1.65 करोड़ रुपये की लागत वाली योजना का भी उद्घाटन किया जिसके तहत 15 गांवों की करीब 1,394 आबादी को लाभ होगा।
रामपुर डिवीजन में 1.78 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति योजनाओं के सुदृढ़ीकरण के तहत पांच गांवों की 1,859 आबादी को लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ग्राम पंचायत किन्नू की 2.64 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ग्रेविटी जल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया जिससे 6 गांवों के लगभग 1,743 लोगों को पेयजल सुविधा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी, उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, एडीएम रामपुर निशांत तोमर, नगर परिषद अध्यक्ष मुस्कान नेगी, मुख्य जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भालूनी व बिमला, जल शक्ति विभाग के अभियंता जोगिंदर चौहान और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
उप मुख्यमंत्री ने रामपुर मेला मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय लवी मेला के तहत विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
रामपुर में 102 जल शक्ति परियोजनाएं तैयार
इस दौरान, मुकेश अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि जल शक्ति विभाग रामपुर में 129 करोड़ रुपये की लागत से 102 परियोजनाएं तैयार कर रहा है, जिनमें से एक परियोजना की लागत 18 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 14 नवंबर 2024 को करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला