Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 12 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर प्रांत सेवा विभाग की ओर से इस वर्ष 10 से 17 नवंबर 2024 तक प्रान्त सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत प्रांत प्रत्येक शाखा के स्वयंसेवक अपनी निर्धारित सामान्य और सेवा बस्तियों में सात दिनों तक सेवा कार्य कर रहे हैं। सेवा गतिविधियों में शाखा के स्वयंसेवकों के साथ समाज भी सहभाग कर रहा है। स्वयंसेवक सामान्य और सेवा बस्तियों में स्थित मंदिर, उद्यान और सावर्जनिक स्थानों की साफ सफाई कर रहे हैं। सेवा सप्ताह के दौरान पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, चिकित्सा शिविर, कच्ची बस्तियों में सर्दी के वस्त्र वितरण और धार्मिक कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है।
प्रान्त संघचालक महेन्द्रसिंह मग्गो ने बताया कि प्रान्त सेवा सप्ताह के तहत गतिविधियों को चार भागों चिकित्सा, सामाजिक, स्वच्छता और शिक्षा में विभाजित किया गया है। चिकित्सा गतिविधि के तहत स्वास्थ्य परीक्षण (आरोग्य किट), प्रथमोपचार प्रशिक्षण एवं परामर्श, मौसमी बीमारियों में आयुर्वेद एवं घरेलु उपचार का प्रशिक्षण, रोग प्रतिरोधक क्षमता विकास हेतु काढा वितरण, होम्योपेथी, आयुर्वेदिक, ऐलोपेथिक चिकित्सा शिविर, घरेलू उपचार संबंधी पत्रक का घर-घर वितरण, रक्तदान शिविर एवं रक्तगट सूची निर्माण, औषधीय पौधों का वितरण, सुपोषित भारत की संकल्पना हेतु समाज का जागरण एवं प्रबोधन-बालक, युवा, गर्भवती माताएं, किशोरियां एवं वृद्धजन, जांच शिविर फुल बॉडी चैकअप (पैकेज) और योग, प्राणायाम शिविर लगाए जा रहे हैं।
सामाजिक गतिविधि के तहत कुटुम्ब प्रबोधन, बस्ती के बालक-बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता, प्लास्टिक मुक्ति, जल संरक्षण एवं पौधारोपण कार्यक्रम, सरकारी योजना एवं स्वयं सहायता समूह की जानकारी, भगवा पताका, देवी-देवताओं के लॉकिट एवं चित्र, रूद्राक्ष, तुलसी पौधा, नये गर्म एवं सामान्य कपड़ों का वितरण, शाखा क्षेत्र में प्रभात फेरी, महाआरती, घर-घर यज्ञ, हनुमान चालीसा पाठ, सत्संग का आयोजन, मोबाइल के उचित एवं संतुलित उपयोग के लिए जागरण, सदवाक्य, चौपाइयां, दोहों का सार्वजनिक स्थान एवं अनुमति लेकर पर घरों के बाहर लेखन, शाखा क्षेत्र के प्रत्येक घर पर ओम का अंकन और नव विवाहित जोड़ों का समुपदेशन (काउंसलिंग) का आयोजन किया जा रहा है।
स्वच्छता गतिविधि के तहत सामान्य एवं सेवाबस्ती अंतर्गत मंदिर, श्मषान, सामुदायिक एवं राजकीय भवन, महापुरुष प्रतिमाओं, पनघट, नालियां, बसस्टेण्ड, राजकीय चिकित्सालय की स्वच्छता, मच्छर मक्खियों से बचाव के लिए छिड़काव, सामान्य एवं सेवाबस्ती की स्वच्छता के लिए जागरण, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाये रखने के लिए युवाओं को जागरूक करना और गीला एवं सूखा कचरा हेतु जागरण एवं कचरा पात्र वितरण/सार्वजनिक स्थानों पर कचरा पात्र की उपलब्धता मुहैया करवाई जा रही है।
शिक्षा गतिविधि के तहत कैरियर गाइडेंस, अध्ययन सामग्री का वितरण, धार्मिक एवं सद्साहित्य का वितरण, परीक्षा मार्गदर्शन शिविर, स्वरोजगार सृजन के लिए कौशल विकास शिविर, खेलकूद प्रतियोगिता, युवाओं में पढ़ने व स्वावलम्बी बनाने के लिए मोटिवेशनल व्याख्यानों का आयोजन करवाना, स्वरोजगार हेतु प्रकल्पों का अवलोकन करवाना और विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सवाईमाधाेपुर में सेवा सप्ताह के प्रथम दिन 95 स्वयंसेवकों ने सुबह सात बजे से राजकीय चिकित्सालय पर साफ सफाई की और दो घंटे श्रमदान कर चिकित्सालय को स्वच्छ कर दिया। नगर सेवा प्रमुख मनमोहन शर्मा ने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी शाखाओं के स्वयंसेवक नि:स्वार्थ भाव से समाज को साथ लेकर सेवा करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित