Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 12 नवंबर (हि.स.)। हरिद्वार के सरस्वती विद्या मंदिर में उत्तराखंड संस्कार भारती की विशेष साधारण सभा की बैठक हुई। इसमें सांगठनिक कार्यों पर चर्चा हुई और प्रांतीय कार्यकारणी का विस्तार किया गया।
प्रांतीय महामंत्री पंकज अग्रवाल ने जयपुर में हुई संस्कार भारती की अखिल भारतीय बैठक का ब्यौरा प्रस्तुत किया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय ने संगठनात्मक व कार्यात्मक परिवर्तन और उनके विषय पर अपना उद्धबोधन दिया। प्रांत संगठन मंत्री नरेश ने संगठन की रीति-नीति, नागरिक कर्तव्यों आदि पर अपने विचार रखे। अखिल भारतीय मंचीय कला संयोजक के केंद्रीय पदाधिकारी देवेंद्र रावत ने अखिल भारतीय स्तर पर हुए परिवर्तनों को इकाई स्तर पर लागू करने का अनुरोध किया।
संस्कार भारती की प्रांतीय अध्यक्ष एवं देहरादून कैंट विधायक सविता कपूर ने प्रांतीय कार्यकारणी के विस्तार की घोषणा करते हुए हरिद्वार महानगर ईकाई से डा. अजय पाठक को साहित्य कला सह संयोजक, सुनील सिंह को दृश्य कला संयोजक, राकेश मालवीय को प्रांत मंत्री, अमित कुमार मीत को प्रांत सहसंपर्क प्रमुख और ज्योति भट्ट को मातृशक्ति सह संयोजक का दायित्व सौंपा। बैठक के समापन पर मोहनचन्द जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में प्रांतीय सह महामंत्री अभिषेक पाठक, निशांत पवार, प्रांतीय कोषाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, प्रांत सह कोषाध्यक्ष सुशील पाठक, मोहन पाठक, डा. राजकुमार उपाध्याय, रोशनलाल अग्रवाल, प्रभाकर सारस्वत, संतोष कुमार साहू आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला