रामगढ़ में रिटायर्ड फौजी के घर से चोरी गई बंदूक बरामद, आरोपित गिरफ्तार
अपराधियों के साथ हथियार बेचने की हो रही थी डील रामगढ़, 12 नवंबर (हि.स.)। पुलिस ने रिटायर्ड फौजी रमेश राय के घर से चोरी हुई लाइसेंसी बंदूक बरामद कर ली है। साथ ही एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी अजय कुमार ने मंगलवार की शाम प्रेस कॉन्फ
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसपी अजय कुमार


बरामद हथियार


अपराधियों के साथ हथियार बेचने की हो रही थी डील

रामगढ़, 12 नवंबर (हि.स.)। पुलिस ने रिटायर्ड फौजी रमेश राय के घर से चोरी हुई लाइसेंसी बंदूक बरामद कर ली है। साथ ही एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी अजय कुमार ने मंगलवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अगस्त महीने में रिटायर्ड फौजी के घर में चोरी हुई थी। उनके घर से लाइसेंसी बंदूक के अलावा अन्य कीमती सामान चोर उड़ा ले गए थे। चुनाव के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधियों को हथियार बेचने की तैयारी चल रही है। सूचना के आधार पर रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने छापेमारी की और पारेबस्ती निवासी एक चोर शशि कुमार को गिरफ्तार किया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने किराए के घर में चोरी का सामान रखा है। हथियार को झाड़ियां में छुपा दिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दुनाली बंदूक बरामद किया। साथ ही उसके घर से चूल्हा, बर्तन, डीवीडी प्लेयर, सूटकेस आदि भी बरामद किया गया है।

एसपी ने बताया कि रिटायर्ड फौजी रमेश राय के घर में बहू की हत्या हुई थी। इस मामले में पूरा परिवार जेल में बंद था। चोरों ने देखा कि वह घर लंबे समय से बंद है, तो वहां चोरी की योजना बनाई। तीन चोरों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश