Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
Maharashtra, 12 नवंबर (हि.स.)
देवेंद्र फणवीस ने दहानू से महायुति के उम्मीदवार विनोद मेढा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए किसानों को लेकर बड़े ऐलान किए है। फडणवीस ने कहा किसानों को कर्ज माफी और मुफ्त बिजली के साथ ही उन्हें अब 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। साथ ही लाडली महिलाओं को 2100 रुपए मिलेगे। उन्होंने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि लाडली बहनों के सौतेले भाई इन योजनाओं को बंद करना चाहते है। उन्होंने लोगो से दहानू में भगवा फहराने के लिए उनका समर्थन मांगा और कहा कि दहानू और पालघर राज्य के विकास का इंजन होगा। फडणवीस ने कहा हम पर्यावरण संरक्षण के खिलाफ नहीं है। लेकिन 1991 के नोटिफिकेशन से विकास को भी नहीं रोका जा सकता है। उन्होंने भाजपा के जिला अध्यक्ष भरत राजपूत की ओर इंगित करते हुए कहा कि दहानू के विकास के लिए बड़े फैसले लिए गए है। जिस पर आधा कार्य हो चुका बाकी बचा कार्य जल्द पूरा करेंगे। फडणवीस ने कहा 1991 से तब और अब में काफी कुछ बदल चुका है। जनसंख्या बढ़ी है लोगों को विकास की जरूरत है। इसलिए विकास को रोका नहीं जा सकता है। दहानू के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह