संयुक्त टीम ने धर्मशाला के खनियारा में की रेड, अवैध तरीके से निकाले गए स्लेट तोड़े
धर्मशाला, 12 नवंबर (हि.स.)।धर्मशाला के साथ लगते खनियारा के थातरी व उसके आसपास के क्षेत्रों में वन विभाग, खनन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध खनन कर निकाले गए स्लेट तोड़ डाले। इस दौर
संयुक्त टीम ने धर्मशाला के खनियारा में की रेड, अवैध तरीके से निकाले गए स्लेट तोड़े


धर्मशाला, 12 नवंबर (हि.स.)।धर्मशाला के साथ लगते खनियारा के थातरी व उसके आसपास के क्षेत्रों में वन विभाग, खनन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध खनन कर निकाले गए स्लेट तोड़ डाले। इस दौरान टीम ने मौके पर कई लोगों की ओर से अवैध खनन कर बनाए गए स्लेट को पूरी तरह से नष्ट कर दिए गए। हालांकि संयुक्त टीम को मौके पर कार्य करने वाले लोग पकड़ में नहीं आए हैं। लेकिन लाखों रुपए के स्लेट को तोड़कर नष्ट कर दिया गया है। जबकि खनन करने वाले लोगों के औजारों को भी साथ बहती मांझी खड्ड में प्रवाहित कर दिया गया है। वन विभाग की ओर से अभी जुर्माने की राशि तय नहीं की गई है। विभाग की ओर से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं इस संबंध में अब पुलिस में भी एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी कर ली गई है।

मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त विभागों की टीम की ओर से उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना के तहत कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि खनियारा के स्थानीय लोगों की ओर से पहाड़ों में खनन कर वहां स्लेट बनाए जाते हैं। उक्त मामले को लेकर हाई कोर्ट की ओर से भी निर्देश जारी किए जा चुके हैं और खनन को समस्त क्षेत्र में पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए संयुक्त टीम ने मंगलवार को रेड की और मौके पर लोगों के खनन किए हुए स्लेट को नष्ट कर दिया है।

उधर, इस संबंध में वन विभाग धर्मशाला के डीएफओ दिनेश शर्मा ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिसमें वन विभाग, खनन विभाग और प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीमों को अवैध खनन पर नज़र रखने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया