Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 12 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) की हरिद्वार महानगर बैठक में पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि यूसीसी में जो प्रावधान हैं, उनसे यह समझ आता है कि उत्तराखंड में कोई भी गैर राज्य का व्यक्ति एक वर्ष उत्तराखंड में कहीं भी किराएदार के तौर रह लेता है तो वह उत्तराखंड का स्थाई निवासी बन जाएगा।
त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि यदि यूसीसी लागू करना ही है तो इसे सबसे पहले गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा बिहार जैसे बड़े राज्यों में करें। यदि वहां सफल होते हैं तो उत्तराखंड में लागू करें। सरकार उत्तराखंड को प्रयोगशाला न बनाए। सरकार दूसरे राज्य से आए लाखों लोगों को यहां का निवासी बनाने के लिए यूसीसी लाना चाहती है।
व्यापार प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष सुमित अरोड़ा व महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश भर में वृहद स्तर पर सदस्य्ता अभियान चलाया जाएगा। तांडव रैली के बाद यूकेडी में नई ऊर्जा आई है। सरिता पुरोहित ने कहा कि सरकार को नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जल्द जारी करनी चाहिए। बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, लताफत हुसैन, बृजवीर चौधरी, वरिष्ठ नेता रविंद्र वशिष्ठ, केंद्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सुमित अरोड़ा, महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत, महामंत्री रवि जैन आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला