Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 12नवंबर ( हि.स.) । कांग्रेस देश को बांटने वाली भाषा का इस्तेमाल करने वालों के साथ है।' कांग्रेस ने देश को बांटने और समाज को बांटने का काम किया है. फिर देश 'एक' रहेगा तभी विकास की ओर बढ़ेगा। यह बयान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ठाणे में दिया। विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए महाराष्ट्र आए मुख्यमंत्री सैनी ने आज मंगलवार को ठाणे के बीजेपी मीडिया सेंटर में मीडिया पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा से भाजपा सांसद डाॅ. हेमांग जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय वाघुले, प्रदेश प्रवक्ता सुजय पाटकी, मा. निगम मृणाल पेंडसे, महासचिव सचिन पाटिल, डाॅ. समीरा भारती समेत अन्य मौजूद थे.। उन्होंने बताया कि हरियाणा में जनता ने तीसरी बार भाजपा को बहुमत दिया और इसमें गरीबों की बड़ी भूमिका रही। झूठे वादे करके वोट बांटना और फिर गरीबों का शोषण करना कांग्रेस का इतिहास रहा है। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना में वादे तो किये लेकिन पूरे नहीं किये। लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने संविधान के बारे में गलत प्रचार कर देशवासियों को गुमराह किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस झूठ बोलती है...झूठे वादे करती है, कांग्रेस की चौथी पीढ़ी के युवराज को ये भी नहीं पता कि संविधान में कितने पन्ने हैं.। इसलिए वे लड़की बहिन योजना के खिलाफ कोर्ट चले गये हैं. लेकिन मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में फंड बढ़ाने का संकल्प लिया है.। कांग्रेस ओबीसी का उपयोग करती है और मोदी द्वारा ओबीसी समुदाय को सम्मान देने के कारण ओबीसी का विकास हो रहा है। सैनी ने विश्वास जताया कि कांग्रेस बैकफुट पर होगी और महाराष्ट्र की जनता दूसरी बार महायुति को चुनेगी और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी। आगे बोलते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक है तो साफ है का समर्थन करते हुए कहा कि हम एकजुट रहेंगे तभी देश विकास की ओर आगे बढ़ेगा. 1947 में पहली बार कांग्रेस ने कहा कि देश का बंटवारा हो गया है. ।उन्होंने कहा कि उनके ही प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह देश मुसलमानों का है, अल्पसंख्यकों का है., अब भारत जोड़ो के नाम पर राहुल गांधी देश को कमजोर करने वालों को साथ ले रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा